लॉकडाउन में 100 परिवारों का खर्चा उठाने वाला यह एक्टर, अब बेच रहा है घर का सामान

ronit roy
ronit roy

रोनित रॉय बड़े पर्दे से छोटे पर्दे से जुड़े। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर भी बड़ी कामयाबी हासिल की। लेकिन अब रोनित रॉय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातीचीत में किया है।

जान तेरे नाम फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने वाले रोनित रॉय बड़े पर्दे से छोटे पर्दे से जुड़े। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर भी बड़ी कामयाबी हासिल की। लेकिन अब रोनित रॉय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातीचीत में किया है।

यह भी पढ़ें-आमिर खान ने वायरल वीडियो का किया खंडन- आटे की थैली में पंद्रह हजार बांटने वाला मैं नहीं, कोई रॉबिन हुड होगा

बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय ने कहा, लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। रोनित रॉय ने बताया कि जनवरी से ही उनकी इनकम बंद पड़ी है और ना ही कोई सैलरी मिली अपने स्टाफ का खर्चा वहन करने के लिए उन्हें अपने घर का सामान तक बेचना पड़ रहा है।

रोनित रॉय आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रोनित रॉय ने कहा- मेरी जनवरी से आमदनी बंद हो गई है। मेरा एक छोटा सा बिजनेस है, जो मार्च से बंद हो गया है। मेरे पास जो भी है उसे बेचकर मैं 100 परिवारों का खर्चा वहन कर रहे हैं। यह परिवार मुझ पर निर्भर है।

रोनित ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा शो में करने के 90 दिन बाद पैसे मिलते हैं

रोनित ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा शो में करने के 90 दिन बाद पैसे मिलते हैं। जब आप कोई भी शो साइन करते हैं तब आपके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि इसका पेमेंट आपको 90 दिन बाद मिलेगा।

रोनित के मुताबिक- ये हमारी इंडस्ट्री का पेमेंट रूल है। इसमें किसी की ग़लती नहीं है। अगर आप इस रूल से सहमत नहीं हैं तो कॉन्ट्रेक्ट साइन ही मत करिए और शो में काम करन से मना कर दीजिए।’