जगदीशजी ने घाट पर किया स्नान, रामरेवाड़ी परिसर में ही निकाली

उदयपुर। जलझूलनी एकादशी पर शुक्रवार को शहर में रामरेवाड़ी तो नहीं निकली, लेकिन मंदिरों, समाजों और अखाड़ों में यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से देर शाम तक आयोजन होते रहे। कोरोना गाइडलाइन के तहत शालिग्राम को स्नान कराया गया तो अखाड़ों में शस्त्र पूजन के बाद प्रदर्शन हुए। शहर के सबसे प्रसिद्ध जगदीश मंदिर परिसर में ही ठाकुरजी का बेवाण निकाला। एकादशी पर जगदीश मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद ठाकुरजी का विशेष शृंगार हुआ। दोपहर में विशेष आरती के बाद शालिग्राम को स्नान के लिए घाट पर ले जाया गया। जहां कोविड

प्रोटोकॉल के तहत सेवादार और पुजारी परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे। इसके बाद परंपरागत कार्यक्रम सेवादार और भक्तों की मौजूदगी में शाम 4:15 बजे संपन्न हुए। इस दौरान भजनों के साथ निकली ठाकुरजी की रामरेवाड़ी का उल्लास छाया रहा। इसके बाद शाम 7:30 बजे संध्या आरती हुई। श्री विष्णु मंदिर व श्री बाणनाथजी परिसर से ठाकुरजी पितांबर रायजी को पीछोला सरोवर के रामेश्वर घाट ले जाया गया। पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ शालिग्रामजी को स्नान करवाकर पूजा-अर्चना की। सेन समाज विकास संस्था की ओर से भी सेन भवन धानमंडी चारभुजा मंदिर से भगवान चारभुजा नाथ की सवारी चांदी की पालकी मंदिर से रवाना हुई।

बेवाण मंदिर पहुंचा तो दिए जल के छींटे

गाइडलाइन की पालना के साथ बाजार की परिक्रमा कर मंदिर पहुंचने पर जल के छींटे दिए गए। इस दौरान समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सेन, बालकृष्ण वर्मा, सुंदरलाल सेन आदि मौजूद थे। नृसिंहद्वारा, मीठारामजी का मंदिर रावजी का हाटा में वैष्णव परंपरानुसार एकादशी उत्साहपूर्वक मनाई गई। महंत हर्षिता दास ने बताया कि शालिग्राम विग्रह को गणगौर घाट पर ब्रह्म मुहूर्त में ले जाया गया। भगवान को स्कूल में स्थित इंद्रप्रस्थ तरणताल में स्नान करवाया गया। इस दौरान डॉ. प्रदीप कुमावत, श्री राम मंदिर पुजारी रतनलाल पालीवाल मौजूद रहे।

अखिल विश्व ब्राह्मण हिंदुत्व शक्ति मोर्चा ने यज्ञ-अनुष्ठान किया। उस्ताद श्री लक्ष्मण सिंह व्यायामशाला में पहलवानों की ने शस्त्र प्रदर्शन किया। उस्ताद गणेश राजोरा, भारत राजोरा, डॉ. हरीश राजोरा, खेल अधिकारी शकील हुसैन, दीपक राजौरा, डॉ. धर्मेंद्र राजौरा, डॉ हिमांशु राजौरा मौजूद रहे। श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला में भी अखाड़ा, अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन हुआ।

शिव दल मेवाड़ ने फतहसागर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में कार्यक्रम किए। मनीष मेहता ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे बधाई महोत्सव के बाद सूरज पूजन हुआ। लड्डू गोपाल को मोर पंख से सजी पालकी में जलवा पूजन के लिए ले जाया गया। सीतादेवी, गौरीशंकर, गोपाल, मीना मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-कई मजदूर संगठनों ने श्रद्धा से मनाई विश्वकर्मा जयंती, मरीजों को बांटे फल