वार्षिकोत्सव में मातृशक्ति का किया सम्मान, छात्राओं से माताऐं सम्मानित हो हुई अभिभूत

संसार में मां से बड़ा कोई देवता नहीं है: डॉ. कुलदीपसिंह

महुवा। जगरौटी विमेंस कॉलेज, खेडला बुजुर्ग द्वारा वार्षिकोत्सव एवं मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सपूतों की वीरांगनाएं रामा देवी एवं संता देवी थी। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोहरी देवी, पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुआ, प्रताप सिंह, मांगती प्रसाद अग्रवाल, पूर्व सूबेदार राजहंस एवं डॉ कुलदीप सिंह उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता डॉ मंजू सिंह ने की।

समारोह का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर हुआ। महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। समारोह में 250 से अधिक मातृशक्ति का उनकी बेटियों के द्वारा माल्यार्पण कर एवं भेंट देकर सम्मान किया गया, साथ ही समारोह में महाविद्यालय को श्रेष्ठ परिणाम देने वाली एवं विविध गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। समारोह के अंतर्गत छात्राओं द्वारा विविध प्रेरणादाई सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मातृशक्ति के लिए भी विविध प्रकार के सांस्कृतिक एवं प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुआ ने कहा यह बड़े गौरव का विषय है कि आज इतनी संख्या में मातृशक्ति अपनी पारिवारिक एवं सामाजिक जिम्मेदारियों को छोड़कर यहां इस समारोह में उपस्थित हुई हैं। उन्होंने मातृ शक्ति को नमन करते हुए शिक्षा के प्रति उनकी इस जागरूकता की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा यदि यह मातृशक्ति बालिका शिक्षा के प्रति इसी प्रकार जागरूक रही तो क्षेत्र में महाविद्यालय द्वारा बालिका शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास निश्चित रूप से सफल होंगे।

डॉ. कुलदीप सिंह ने महाविद्यालय परिवार द्वारा मातृशक्ति सम्मान समारोह के इस आयोजन एवं मातृशक्ति की उपस्थिति को सफल बताते हुए कहा कि आप की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया है कि संस्था अपने परिक्षेत्र में बालिका शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने में सफल सिद्ध हुई है। उन्होंने अपने जीवन के संस्मरण एवं अनुभवों को बांटते हुए कहा कि संसार में मां से बड़ा कोई देवता नहीं है। मां ही इस सृष्टि की सर्जक एवं रंग भरने वाली है और यदि मां शिक्षित है तो वह निश्चित रूप से आगे आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य को निर्धारित कर सकती है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हमारा परिक्षेत्र बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ा हुआ है और हम सबको मिलकर ही बालिका शिक्षा एवं नव निर्माण का संकल्प लेना होगा।

समारोह के अंत में अध्यक्षता कर रही डॉ. मंजू सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों, मातृशक्ति, बालिकाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति ने ही आज के इस समारोह को सफल बनाया है। उन्होंने समारोह में उपस्थित वीरांगनाओं रामा देवी एवं संता देवी के राष्ट्र के प्रति बलिदान एवं समर्पण को नमन करते हुए कहा कि मातृशक्ति राष्ट्र की रक्षा के लिए प्राचीन काल से ही बलिदान देती आई है।

यह भारत देश की संस्कृति रही है कि यहां मातृशक्ति को सदैव सर्वोपरि एवं देवतुल्य स्थान प्रदान किया गया है। समारोह में जगरौटी विमेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार, यूनिवर्सल टी.टी. कॉलेज प्राचार्य डॉ. हंसराम गुर्जर, यूनिवर्सल पी.जी. कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रकाश दीप तिवारी, गु्रप कोऑर्डिनेटर राजेश सिंह एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे।समारोह का संचालन लवली शर्मा ने किया।