दुबई जीटो ग्लोबल समिट 2021: धीरज श्रीवास्तव को मिशाल कानू ने किया सम्मानित

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी दुबई में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, जीटो ग्लोबल समिट 2021 में बारह से अधिक देशों के 300 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा जीटो ग्लोबल समिट है। जीटो और नंदी मेहता द्वारा आयोजित समिट में भारत के अलावा जेआईटीओ चेप्टर्स के एंटरेप्रेन्यो यूयर्स और उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। राजस्थान फाउंडेशन के प्रेसीडेंट धीरज श्रीवास्तव भी समिट में शामिल हुए।

समिट में राजस्थान फाउंडेशन के प्रेसीडेंट धीरज श्रीवास्तव को मिशाल कानू ने मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कानू अमीराती रईस और बिजनेसमैन है और वह यूएई और ओमान में स्थित कानू ग्रुप के चैयरमेन हैं।

कानू टॉप 100 पॉवरफुल अरबी और दुनिया के सबसे अमीर अरबियों में से एक के रूप में सूचीबद्ध किये जा चुके हैं। आपको बता दें जीटो ग्लोबल समिट, जेआईटीओ यूथ विंग ओर जेआईटीओ के सहयोग से जेआईटीओ इंटरनेशनल और जीटो दुबई द्वारा आयोजित किया जाता है।