जैन युवा सीखेंगे वैज्ञानिक तरीके से जीवन जीने की कला

भारत जैन महा मंडल और जैन अकादमी शिक्षा अनुसंधान केंद्र का एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ

मुम्बई । भारत जैन महामंडल के साथ-साथ जैन अकादमी शिक्षा अनुसंधान केंद्र में युवाओं को वैज्ञानिक तरीके से जीवन जीने की कला से जोड़ने के लिए एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स हर रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जूम वेबिनार के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। पाठ्यक्रम की निगरानी डॉ. बिपिन डोसी करेंगे जो इस कार्यक्रम के संयोजक भी होंगे।

भारत जैन महामण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में कम से कम 150 छात्रों का एक बैच यानि 150 परिवारों को जोड़ कर शुरुआत करने की उम्मीद है। यह हमारे युवाओं को आकर्षित कर जैन समुदाय को नया आयाम देगा।

कोर्स की विशेषताएं

लॉजिकल एंड एनालिटिकल, फोकस ऑन युथ, नॉन-सेक्टरीन, सिंपल लैंग्वेज, रिलेवेंट टू प्रेजेंट लाइफ, ऑडियो-विसुअल एड्स, गेस्ट लेक्चर्स बाई एक्सपर्ट्स, सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन