ग्राम पंचायत चिताणु को विकसित एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाएगा: सोनिया देवी

चिताणु कलां । जयपुर जिले की आमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चिताणु कला को विकसित एवं आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाएगा। आज ग्राम पंचायत चिताणु कलां में सरपंच सोनिया देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभी वार्ड पंच और ग्रामवासियों तथा प्रधानाचार्य, आयुर्वेद चिकित्सक, कृषि पर्यवेक्षक, पशु चिकित्सक की सहमति से वार्षिक योजना के लिए अहम बिन्दु पर चर्चा हुई जिसमें सभी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि ग्राम पंचायत में एकजुट होकर अभूतपूर्व विकास कार्य करवाये जायेंगे ताकि ग्राम पंचायत को एक विकसित एवं आदर्श पंचायत की पहचान मिल सके।

बैठक निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत चिताणु कलां के सभी गाँवों में सीसीटीवी कैमरा, सड़क निर्माण दुरूस्त करना, आबादी भूमि का विस्तार, जुगलपुरा और ढाणियों में पेयजल की व्यवस्था, जुगलपुरा में खेल का मैदान, सामुदायिक शौचालय और नालियों का निर्माण, जॉब कार्ड और श्रमिक कार्ड बनाने पर जोर, विकलांग व्यक्ति को आर्थिक सहायता, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, आँगनवाड़ी और नन्दगृह में रखरखाव, राशन वितरण में सुधार, वृक्षारोपण, कचरे का निस्तारण, पर्यावरण संरक्षण, प्रत्येक वार्ड में एकल शौचालय, बालिका शिक्षा पर जोर, कोरोना संक्रमण के रोकथाम, सोलर ऊर्जा लाईट का विस्तार, अवैध शराब बिक्री पर रोक, गुंडागर्दी पर अंकुश लगाने आदि कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ किये जायेंगे ताकि आने वाले समय में ग्राम पंचायत की पहचान एक विकसित एवं आदर्श ग्राम पंचायत के रुप में हो सके।