जयपुर फुट यूएसए ने हर्षवर्धन श्रृंगला के सम्मान में रखा भोज

Jaipur Foot USA honors Harsh Vardhan Shringla
हर्ष वर्धसिंगला, चैन जस्टर, रणधीर जायसवाल, रवि बत्रा, राजीव भांवरी, अशोक संचेती, रवि पुली, अतुल कोठारी, अशोक पांडेय, प्रेम भंडारी।

टाइम्स स्क्वायर स्थित सार रेस्टोरेंट में हुआ मिलैट्स के व्यजंजनों के साथ हुआ समारोह

श्रृंगला की पुस्तक ‘नॉट एन एसिडेंटल राइज’ का हुआ विमोचन

न्यूयॉर्क। विकलांगों के लिए दुनिया के सबसे बड़े गैर-लाभकारी संगठन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की सहायक संस्था जयपुर फुट यूएसए ने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए वरिष्ठ राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला के सम्मान में मिडटाउन मैनहट्टन में भोज समारोह आयोजित किया गया। जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष, प्रेम भंडारी द्वारा आयोजित इस समारोह में श्रृंगला की पुस्तक ‘नॉट एन एसिडेंटल राइज’ का विमोचन किया गया। पुस्तक पूर्व विदेश सचिव के जीवन और कैरियर पर आधारित है।

ये लोग शामिल हुए

जयपुर फुट
पुस्तक का विमोचन करते भारत में रहे अमेरिका के पूर्व राजदूत चैन जस्टर हर्ष वर्धन सिंगला, काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया रणदीप जायसवाल, तथा वॉशिंगटन से आए रवि पुली।

कार्यक्रम में भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत केनेथ जस्टर और न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। न्यूयॉर्क में न्यूजर्सी के गणमान्यों ने कार्यक्रम में शामिल हुए। भारत में अमेरिका के एंबेसडर रहे केन जस्टर, न्यूयॉर्क में काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया रणधीर जायसवाल ने पुस्तक का विमोचन किया। इस मौके पर न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस के कॉर्पोरेट के वाइस प्रेसिंडेट श्रीनिवास आर.रंगा, फेयरपोर्टल के ग्लोबल स्पेशल वाइस प्रेसिडेंट संजय हाथीरमानी, अमेरिका में राजस्थान फाउंडेशन के अध्यक्ष केके मेहता, जीतो के न्यूयॉर्क प्रेसिंडेट राजीव पाण्डिया, बिहार फाउंडेशन के चेयरमैन आलोक कुमार, इंडियन डायमंड एंड कलर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश झालानी, एडवोकेट रवि बत्रा, जेएफयू और राना के पदाधिकारी हरीश ठक्कर, अशोक संचेती, नीलम मोदी, अतुल कोठारी, विपुल शाह, वॉशिंगटन से रवि पुली सहित बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मौजूद रहे।

वैश्विक समस्याओं के समाधान पर दुनिया की भारत पर टिकी नजर

जयपुर फुट
जयपुर फुट

हर्षवर्धन श्रृंगला ने जी20 को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बार जी20 की अध्यक्षता भारत के हाथों में हैं। इसका परिणाम बेमिसाल होगा। आज पूरी दुनिया भारत को ऐसे देश के रूप में देखती है, जो मौजूदा वैश्विक समस्याओं का समाधान प्रदान कर सकता है। भारत की जी20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक और पूर्व विदेश सचिव श्रृंगला ने अपनी बायोग्राफी नॉट एन एक्सीडेंटल राइज के लॉन्च इवेंट में भारतीय-अमेरिकी और डायस्पोरा समुदाय के प्रमुख सदस्यों को संबोधित किया। कहा कि जी20 आजादी के बाद से भारत द्वारा आयोजित सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है।

जी20 की अध्यक्षता कर रहा है भारत

जयपुर फुट
जयपुर फुट

भारत ने पिछले साल एक दिसंबर को जी20 की साल भर चलने वाली अध्यक्षता ग्रहण की। भारत 200 से अधिक बैठकों और संबंधित कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है, जो सितंबर में नई दिल्ली में एक वैश्विक नेताओं के शिखर सम्मेलन में समाप्त होगा।

दुनिया कठिन समय का कर रही सामना

Jaipur Foot USA honors Harsh Vardhan Shringla
Jaipur Foot USA honors Harsh Vardhan Shringla

श्रृंगला ने कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत जी20 के समय जो परिणाम देगा वह अभूतपूर्व होगा। दुनिया वर्तमान में कठिन समय का सामना कर रही है जहां एकमात्र निश्चितता अनिश्चितता है।

भारत सभी की उम्मीदों पर उतरेगा खरा

Prem Bhandari jaipur foot usa 6

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में हमारे कई साझेदारों को लगता है कि अगर कोई एक देश है जो आज उभरी वैश्विक स्थितियों का समाधान प्रदान करने की चुनौती के लिए तैयार है, तो वह भारत है। उन्होंने कहा कि भारत पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदों पर खरा उतरेगा, खासतौर पर ग्लोबल साउथ, जिसका हम हिस्सा हैं और उसकी आवाज रहे हैं।

Prem Bhandari jaipur foot usa 5
Prem Bhandari jaipur foot usa 5

यह भी पढ़ें :  ऋषि सुनक की कामयाबी की वजह है उनकी पत्नी