
जयपुर नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020
जयपुर। जयपुर नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 चुनाव को लेकर जिला स्तरीय चुनाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) डॉ.जोगाराम ने नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के सफल संचालन, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान एवं निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चत करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जयपुर के कार्यालय में जिला स्तरीय चुनाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
यह भी पढ़े-विधानसभा में 13 मार्च को पारित होगा राज्य का बजट
उन्होंने बताया कि चुनाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना अस्थायी रूप से जिला कलक्टे्रट के कक्ष संख्या 116 में की गई है।
नगर निगम जिला स्तरीय चुनाव नियंत्रण कक्ष की स्थापना
आचार संहिता प्रकोष्ठ एवं यह चुनाव नियंत्रण कक्ष आदर्श आचार संहिता की अवहेलना सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धी कार्य भी करेगा। नियंत्रण कक्ष राउण्ड द क्लॉक कार्यरत करेगा।