जयपुर के जाने माने मनोचिकित्सक डॉ. अनिल तांबी के घर छापा

डॉ. अनिल तांबी
डॉ. अनिल तांबी

प्रतिबंधित एनडीआरएफ श्रेणी की दवाएं मिली

360 एमआरपी की दवा 500 रुपए में बेचते धरे गए

जयपुर। राजधानी के जाने माने मनोचिकित्सक डॉ. अनिल तांबी के घर पर ड्रग कंट्रोल और सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने छापा मारा है। प्रतिबंंधित दवाएं बेचने की गुप्त सूचना पर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने डॉक्टर के घर से प्रतिबंधित और एनडीआरएफ श्रेणी की दवाईयों की खेप जब्त की है। साथ दवा बेचने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात डॉक्टर के मालवीय नगर स्थित घर पर की गई।

प्रतिबंंधित दवाएं
प्रतिबंंधित दवाएं

कमिश्नर (ड्रग) पुखराज सेन और ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक के निर्देशन में देर रात हुई इस कार्रवाई में जयपुर के नामी साइक्राइटिस्ट डॉक्टर अनिल तांबी के यहां ये कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि ड्रग कंट्रोल की टीम को जब इस बात का इनपुट मिला तो उन्होंने एक बोगस ग्राहक बनाकर मालवीय नगर स्थित डॉक्टर के मेडिकल स्टोर पर भेजा। यहां मेडिकल स्टोर से 360रूक्रक्क की दवाई को 500 रुपए में बेच रहा था। दवाई देते ही टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और फिर डॉक्टर के घर पर जाकर सर्च किया। जहां से उन्हें बड़ी संख्या में एनडीआरएफ श्रेणी की दवाएं रखी मिली।

गोदाम पर मिली भारी मात्रा में दवाईयां

प्रतिबंंधित दवाएं
प्रतिबंंधित दवाएं

चीफ ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक इस कार्रवाई के अलावा ड्रग कंट्रोल टीम और नारकोटिक्स की टीम ने चांदपोल स्थित राजस्थान मेडिकल प्रोविजन स्टोर के यहां भी छापा मारा। इस मेडिकल स्टोर के एक गोदाम पर छापा मारकर बड़ी संख्या में दवाइयां जब्त की है। ये गोदाम बिना लाइसेंस के संचालित कर रखा था। इसके चलते टीम ने यहां से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड : वारदात को अंजाम देने में प्रयोग हुआ हथियार बरामद