
जयपुर l जालूपुरा निवासियों ने जालूपुरा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह चारण व उनकी टीम का स्वागत किया, सभी पुलिस कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों के प्रति सराहना की एवं भविष्य में भी उन्हें इसी तरह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
पुष्पवर्षा के बीच जालूपुरा मेन रोड पर जालूपुरा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह चारण व उनकी टीम का स्वागत किया गया l कोरोना महामारी में लोगों की सेवा कर करने पर जालूपुरा यूथ खिदमतगार टीम की तरफ से स्वागत किया गया l
जालूपुरा थाना इंचार्ज साहब विक्रम सिंह चारण व उनकी टीम का जालूपुरा मेन रोड पर स्वागत
जालूपुरा इंचार्ज साहब विक्रम सिंह चारण जी ने सभी का आभार व्यक्त किया lकोरोना संक्रमण के दौरान अपने को भी सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने के साथ ही सोशल दूरी का पालन करते हुए कार्य करें।

यह भी पढ़ें-पुलिस कर्मियों के लिए मुख्यमंत्री पुलिस पदक योजना लागू होगी : गहलोत
उक्त अवसर पर टीम के जिम्मेदार वहीद भाई ऐसी, यूनुस भाई, लियाकत भाई, मोहम्मद रफीक समाज सेवक, बिलाल भाई, एजाज भाई, रईस भाई, शोएब भाई चंदेल, सद्दाम भाई, फरदीन भाई तमाम जालूपुरा के जिम्मेदार नागरिक शामिल हुए l