जेेम्स एंडरसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे किए, भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते है

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं। 16 साल बाद किसी फास्ट बॉलर ने किया यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले 2005 में एंडी कैडिक ने यह कारनामा किया था। भारतीय गेंदबाजों में पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी टॉप पर हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 1560 विकेट लिए हैं।

एंडरसन का यह खतरनाक फॉर्म आने वाली टेस्ट की सीरीज में भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। दरअसल, टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे मेजबान के खिलाफ 4 अगस्त से 5 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 900 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज भी हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 1347 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं। एंडरसन के पास भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी बॉलर वसीम अकरम को पीछे छोडऩे का मौका है। अकरम के तीनों फॉर्मेट में 916 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज : दशकों से खचाखच भरे स्टेडियम में हो सकते है सभी मैच, हट सकती है सभी पाबंदियां