जनता कर्फ्यू: अलवर जिला रहा सम्पूर्ण बंद, शाम को बजी थाली और ताली

alwar janta curfew
alwar janta curfew

अलवर
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला भर के लोगों ने अपने घरों में रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील जनता कर्फ्यू का पूरी तरह निर्वाह किया पूरा जिला लॉक डाउन रहा सड़कें सूनी रही वहीं शाम पांच बजकर 5 मिनट पर लोगों ने शंख, घंटी एवं थालिया बजाकर आपातकालीन सेवा में लगे कर्मचारियों के प्रति अपनी कृत्यघंता जाहिर की एक बार तो ऐसा लगा पूरा शहर में हर भक्तिमय हो गया हो।

अलवर में शाम को बजी थाली और ताली

अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर फैली महामारी के बढ़ते कदम को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिन का जनता कर्फ्यू लगा कर जनता से अपील की कि वे अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें प्रधानमंत्री की अपील का अलवरवासियों ने स्वागत किया और अलवर जिला व्यापार संघ ने एक दिन की बजाए तीन दिन तक अपने प्रतिष्ठान बंद करने की घोषणा कर डाली।

जनता कफ्र्यू अलवर जिले में सफल रहा जिले भर से सम्पूर्ण बंद के समाचार मिले है अलवर शहर सहित जिले भर में रविवार को पान-बीड़ी तक की दुकान नही खोली गई वहीं जिला प्रशासन का नागरिकों ने पूर्ण साथ ही जिले में कही भी किसी प्रकार के विवाद के समाचार नही है।

जोधपुर में डोर टू डोर स्क्रीनिंग में लोगों तक पहुंचे स्वास्थ्य…

इस जनता कर्फ्यू के बारे में जनता एवं अनेकों दुकानदारों से शनिवार को बात की तो उन्होंने कहा कि यह महामारी इतनी ज्यादा फैल चुकी है ।

हमारा खुशनसीब है कि इसके कदम अभी हमारे जिले में नहीं पड़े है इसलिए हम किसी भी कीमत पर इसके कदम अलवर में नहीं पडऩे देंगे ।

इसके लिए अलवर को कितने दिन बंद क्यों नही रखना पडे साथ ही जनता ने जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख सहित जिला प्रशासन का भी धन्यवाद किया ।

उन्होंने अपने आप को खतरे मे डाल कर शनिवार को बाजारों का भ्रमण कर दुकानदारों व आम नागरिकों को इस बंद के लिए प्रोत्साहित किया।