तस्वीरों में देखिए, जयपुर ने सफल बनाया जनता कर्फ्यू, सूनी सड़कें पसरा सन्नाटा है सबूत

jaipur चारदीवारी क्षेत्र
jaipur चारदीवारी क्षेत्र

जयपुर

जनता कर्फ्यू अपील एक मुहिम साबित हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन कर पूरे देश के लोग एकजुट होकर जनता कर्फ्यू का समर्थन कर घर में रहकर कोरोना से मुकाबला कर रहे हैं। कोरोना को मात देकर भारत संदेश देना चाहता है कि हम घर पर रहकर कोरोना से मुकाबला करेंगे ओर उसे बहुत जल्द मात देंगे।

रेलवे ने रद्द की 400 से ज़्यादा ट्रेनें, जारी की मेडिकल एडवाइजरी

कोरोना वायरस: प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144

पीएम मोदी ने टीवी पर लाइव आकर देश के नाम संदेश में आज के दिन घर में रहकर कोरोना से लडऩे का संदेश दिया।

जनता कर्फ्यू

पीएम मोदी ने अपील की थी सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर पर रहें।

घर में रहकर कोरोना को आगे बढऩे से रोकें ओर शाम को 5 बजे अपने घर पर खड़े होकर ताली या थाली बजाएं ताकि हमारी सेवा में दिनरात लगे हुए डॉक्टरों का सम्मान ओर आभार जताया जा सके।

राजस्थान: 31 मार्च तक लॉक डाउन, मुख्यमंत्री गहलोत ने गरीबों को दी राहत

बहुमत परीक्षण से पहले कमलनाथ का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

तिहाड़ जेल में निर्भया का गुनहगारों को मिली फांसी

पूरे देश ने पीएम मोदी को सपोर्ट कर जनता कर्फ्यू सफल बनाया है। पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू को ऐसा ही समर्थन जयपुर वासियों ने भी दिया हे।

जयपुर की सडक़ें पूरी तरह सूनी पड़ी हैं। शहर के बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, हवामहल, त्रिपोलिया बाजार जैसे व्यस्तम इलाके भी सूने पड़े हैं जो दर्शा रहे हैं देश एकजुट है ओर कोरोना वायरस को हराने के लिए हर तरह तैयार हैं।

जनता कर्फ्यू के दौरान ली गयी जयपुर के मुख्या बाज़ारों और पर्यटक स्थलों की तस्वीरें..