जनता कर्फ्यू, सांझ डले शंख, थाली-ताली की गडग़ड़ाहट से गूंजा भारत

janta curfew
janta curfew

नई दिल्ली
जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए पूरे देश के नागरिकों ने रविवार शाम 5 बजेते ही घंटी, थाली और ताली बजाकर चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया जो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे हैं।

हर तरफ ताली, थाली, घंटी और शंख की आवाज गूंजने लगी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इसके जरिए आवश्यक कार्यों में लगे लोगों के प्रतिअपना आभार जताया।

पीएम ने किया ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान

पीएम ने किया ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान का समर्थन करते हुए डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के प्रति आभार प्रदर्शित करने के लिए पांच बजते ही देशभर के लोग अपनी बालकनी, लॉन और छतों पर आकर तालियों की गडग़ड़ाहट से आकाश गूंजा दिया।

इससे पहले प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन किया गया। नागरिकों ने स्वयं को स्वेच्छा से अपने घरों में कैद रखा।

विधायकों के माध्यम से बांटे जायेंगे 2 करोड़ के मास्क व सेनेटाइजर – पायलट

जिससे सभी मुख्य बाजारों में दिनभर सन्नाटा छाया रहा। दिल्ली, जयपुर, मुंबई सहित सभी महानगरों में ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान पब्लिक परिवहन व मेट्रों ट्रेन सहित राज्य परिवहन सेवा भी बंद रहीं।

बंद के दौरान केवल आवश्यक सेवाऐं मेडि़कल, पट्रोल पंप जैसी सुविधाए चालू रहीं। लोगों ने स्वंय को दिनभर अपने घरों में रखकर विभिन्न माध्यमों से स्वयं को व्यक्त रखा।

जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए पूरे देश के नागरिकों ने आभार जताया

जयपुर
कोरोनावायरस का भय और प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान के बीच रविवार को पूरा जयपुर सूना नजर आया।

आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार, मॉल, सिनेमाघर व सभी कार्यालय पूरी तरह बंद रहे। शाम को पांच बजते ही प्रदेश तालियों और थालियों की आवाज से गूंज उठा।

जो जहां था वो वहीं ठहर गया। घरों से लेकर सड़क तक लोगों ने कोरोना को हराने के लिए जनता कफ्र्यू को सपोर्ट किया। कोरोनावायरस के कारण राज्य के झुंझुनू और भीलवाड़ा शहर को पहले ही लॉकडाउन कर दिया गया है।

प्रदेश में अब तक 28 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान राज्य में सुबह से ही सड़कें सुनसान नजर आईं। वहीं मंदिर भी लोगों के लिए पहले ही बंद कर दिए गए हैं। वहीं 48 ट्रेनों को 25 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

शनिवार को संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इसमें पांच भीलवाड़ा और एक जयपुर का है। भीलवाड़ा के पांचों संक्रमित अस्पताल स्टाफ के हैं, जो संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे।

इसके साथ ही, राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 23 तक पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को भी राजस्थान में कोरोना के आठ मामले सामने आए थे, जिसमें छह भीलवाड़ा और दो जयपुर के थे।

प्रदेशवासियों ने जनता कर्फ्यू को सपोर्ट किया, घर में रहे और भाईचारा बनाए रखा। वहीं सरहदी बाड़मेर-जैसलमेर के अलावा जोधपुर संभाग के पाली, जालोर व सिरोही जिलों में न केवल शहरों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।

यह पहला अवसर है जब गांव से लेकर शहरों तक के बाजार पूरी तरह से बंद है और सड़कों पर कोई नजर नहीं आया।