जेसीआई ने कच्ची बस्तियों में करवाई सफाई, जरूरतमंदों को राशन किट बांटे

बारां। जेसीआई ने बंधन सप्ताह के छठे दिन रविवार को कच्ची बस्तियों में सफाई करवाई और जगह जगह कचरा पात्र रखवाकर बस्तीवासियों को सफाई के प्रति जागरूक किया। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन किट दिए और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की।

छह छात्राओं के कंप्यूटर कोर्स की आधी-आधी फीस भी अदा करने का निश्चय किया। वहीं सरस्वती कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के संचालक ने भी इन छात्राओं की कुछ फीस माफ की। दो छात्राओं को रचना जैन ने निशुल्क पार्लर का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया। कोषाध्यक्ष निधि बंसल ने भी एक जरूरतमंद छात्र की पिछले तीन साल की बाकी फीस जमा करवाकर आगे पढ़ाने का निश्चय किया।

इन प्रोजेक्टस की डायरेक्टर नीतू गुप्ता तथा प्रीति पाटोदी रही। सचिव लक्ष्मी खंडेलवाल ने बताया कि उनकी टीम जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे भी प्रयासरत रहेगी। जेसीआई ने बंधन सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया। अध्यक्ष श्रुति सिंघल ने बताया कि समारोह में जोन-वी के प्रेसिडेंट जेडपी जितेश आडवाणी और जोन-वी के सेक्रेटरी जेडएस इशांत अरोरा विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। जेएफएम पकंज ड्रोलिया को कमल-पत्र से और उर्मिला जैन भाया को ओवाईपी अवार्ड से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- सेवा और समर्पण अभियान के लिए भाजपा ने सौंपी जिम्मेदारियां