जेडीए ने सताईस बीघा भूमि पर दो कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार को ग्राम पिडोलोई में मंदिर माफी की करबी 12 बीघा भूमि एवं ग्राम सिवाड मोड पर करीब 15 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार बिन्दायका फाटक के पास ग्राम पिडोलाई में मंदिर माफी की करीब 12 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाइ्र गई ग्रेवल स?कों अन्य अवैध निर्माण को पूर्व में भी दिनांक 03.07.2021 व 13.07.2021 ध्वस्त किया गया था।

उक्त भूमि पर पुन: अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बनाई जा रही ग्रेवल सड़कों व अन्य अवैध निर्माण को प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 11.08.2021 को जोन-12 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से पूर्णत: ध्वस्त किया जाकर ग्रेवल रोड को पूर्णत फैला दिया जाकर अवैध नवीन कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

मंदिर माफी की भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयास के संबंध में प्रभावी कड़ी विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जिला कलेक्टर जयपुर को पुन: पत्र लिखा गया है। संबंधित से जेडीए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

जेडीए द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार सिरसी रोड पर अवस्थित ग्राम सिवाड़ मोड पर करीब 15 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ओम वाटिका-23 के नाम से अवैध नवीन आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़के, मिटटी की कच्ची सड़क व अन्य अवैध निर्माणों को जोन-12 के राजस्व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।

यह भी पढ़ें-वसुंधरा राजे के बयान पर सीएम गहलोत का पलटवार, कहा-अगर मैं बाहर निकला तो लोगों की भीड़ जुटेगी, फिर लोग कहेंगे मुख्यमंत्री खुद कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ रहे है