जेडीए ने सृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से सेंट्रल पार्क में लगाए पिलखन के 500 पेड़

jda
jda

आमजन को रियायती दर पर बांटे 300 पेड़

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण शहर को हरा भरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल परिकल्पना अनुसार जयपुर शहर में पर्यावरण में शुद्धता को बनाए रखने के लिए जेडीए द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है  एवं पेड़ों का वितरण रियायती दर पर किया जा रहा है।

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा रविवार को सेंट्रल पार्क में सृष्टि फाउंडेशन के सहयोग से पक्षियों के आवास एवं भोजन के लिए उपयुक्त एवं घनी छायादार वाले पिलखन के 500 पौधे सेंट्रल पार्क में लगाए गए।
जेडीए द्वारा सेंट्रल पार्क में रविवार को आमजन को 300 पौधे रियायती दर पर उपलब्ध करवाए गए।