जेडीए ने पृथ्वीराज नगर योजना सडक सीमा से हटाया अतिक्रमण

जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सोमवार को कार्रवाई करते हुए जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) में सडक सीमा में किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के क्षेत्राधिकार अजमेर रोड के पास अवस्थित काना-विहार अयोध्या नगर भूरा पटेल मार्ग, वैशाली नगर में प्लाट नं. बी-149 में दुकान नं. 1 एवं 2 के मालिक द्वारा 60 फीट की रोड 21 लंबाई व 2 फीट से 03 इंच चौडाई में आगे बढाकर रोड सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनी दुकानों व उसके ऊपर दो मंजिला बने रहवास में रोड सीमा के अतिक्रमणों को जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा लोखण्डा, जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर), स्थानीय पुलिस थाना जाप्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल मिश्र से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष की शिष्टाचार भेंट