
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने आमजन एवं सेंट्रल पार्क में भ्रमण करने आने वाले आगंतुकों से अपील की है कि वे पार्क में कचरा एवं गंदगी ना फैलाए तथा कुत्तों एवं चीटियों को खाद्य सामग्री ना डालें।
जेडीए द्वारा जयपुरवासियों को स्वस्थ्यता एवम सुरम्य वातावरण प्रदान करने वाले सेंट्रल पार्क में भ्रमण को आने वाले अनेक व्यक्ति अपने साथ पॉलीथीन थैली में खाद्य सामग्री जैसे आटा, रोटियां ,चावल,जवार आदि लेकर आते है।
ये भी पढे: तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर ‘लैला मजनू’ का जलवा
वे खाद्य सामग्री विभिन्न स्थानों पर डालते है जिसके कारण पार्क में चीटियां, चूहें व कुत्तों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे पार्क के पेड़ -पौधे व लॉन खराब हो रहा है। साथ ही आमजन द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे एवं खाद्य सामग्री जमीन पर डाली जा रही है।
आगंतुकों एवं आमजन से जेडीए अपील
जयपुर विकास प्राधिकरण ने सभी आगंतुकों एवं आमजन से अपील की है कि पार्क में चिटियों को आटा डालने तथा पार्क में कुत्तों को रोटी एवं बिस्किट ना देकर, किसी निश्चित स्थान पर ही दे। पार्क में कुत्तों की संख्या बढ़ने से घुमने आने वालो एवं दौड़ने वालो को काट लेते है एवं पार्क में घूरि खोदकर पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुं चा रहे हैं है, जिससे बच्चे व वृद्धजन इन खड्डों में गिर कर चोटग्रस्त हो जाते है।
परिंदे एवं खाद्य सामग्री निश्चित ऊंचाई पर रखें
साथ ही पक्षियों के लिए रखी गई परिंदे एवं खाद्य सामग्री निश्चित ऊंचाई पर रखें जिससे सामग्री दूषित ना हो। इसके साथ ही पार्क में बैडमिंटन एवं अन्य खेल खेलने वाले भी पार्क में इधर-उधर ना खेलें वे लिल्ली पुल के पास बने हुए बैडमिंटन कोर्ट में बैडमिंटन खेल सकते हैं।