जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 3 जुलाई को, रमेश पोखरियाल निशंक ने की घोषणा

Ramesh Pokhriyal Nishank
Ramesh Pokhriyal Nishank

नई दिल्ली। देश के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिला के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-एडवांस्ड (जेईई-एडवांस्ड)-2021 इस साल 3 जुलाई को आयोजित की जाएगी। कोरोना संकट के मद्देनजर इस साल 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकों की प्रवेश पात्रता भी हटा दी गई है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को वीडियो संदेश के माध्यम से परीक्षा की तारीख और पात्रता मानदंड घोषित करते हुए बताया कि आईआईटी खड़गपुर जेईई एडवांस्ड-2021 की परीक्षा आयोजित करेगा। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय है। जल्दी ही जेईई एडवांस्ड 2021 की वेबसाइट लॉन्च कर दी जाएगी।