2021 में चार बार होगी जेईई मुख्य परीक्षा, पंजीकरण शुरू

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अगले साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य)-2021 चार बार आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो गए और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2021 है। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन- 2021 का सूचना पत्रक (ब्राउशर) जारी कर दिया है। अगले शैक्षणिक वर्ष में, जेईई मेन फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सहित चार सत्रों में आयोजित की जाएगी। पंजीकरण के इच्छुक सभी उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जेईई मेन साल में केवल दो बार आयोजित की जाती रही है। इस बार कोरोना के कारण राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाया है। इसके मद्देनजर केंद्र ने यह कदम उठाया है।

एनटीए के अनुसार, जेईई मेन 2021 का पहला सत्र 22 से 25 फरवरी के बीच होगा। परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं। जेईई मेन 2021 का दूसरा सत्र मार्च, तीसरा अप्रैल और चौथा मई में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में स्पष्ट है कि फरवरी से मई के बीच प्रत्येक महीने में एक बार जेईई मेन परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनटीए ने कहा है कि परीक्षा का परिणाम भी चार से पांच दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाएगा। एनटीए की ओर से जारी सूचना पत्रक के अनुसार, पहले सत्र के एडमिट कार्ड जनवरी के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।