जेसिका लाल हत्याकांड: मनु शर्मा की सजा माफ, छह साल पहले रिहा

Manu Sharma guilty of Jessica Lal murder
Manu Sharma guilty of Jessica Lal murder

जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा को बची हुई सजा माफ कर सोमवार को जेल से रिहा कर दिया गया। मनु शर्मा को अच्छे चाल-चलन के आधार पर 6 साल, 3 महीने और 25 दिन की सजा माफ की गई।

नई दिल्ली। जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा को बची हुई सजा माफ कर सोमवार को जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि, कोरोना के चलते वह करीब दो महीने से जेल से परोल पर बाहर थे। सोमवार को रिहाई के लिए वह जेल आए। मनु शर्मा की अच्छे चाल-चलन के आधार पर 6 साल, 3 महीने और 25 दिन की सजा माफ की गई।

मनु शर्मा को बची हुई सजा माफ कर सोमवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

उनके अच्छे चाल-चलन के आधार पर 6 साल, 3 महीने और 25 दिन की सजा माफ की गई। मीडिया ने तिहाड़ जेल के जेल महानिदेशक के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक मनु शर्मा को उनके अच्छे आचरण के कारण जेल से सजा पूरी होने से पहले रिहा कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-तूफान निसर्ग का अलर्ट: मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश, टीमें तैनात

मनु शर्मा ने विचाराधीन और सजायाफ्ता कैदी के रूप में तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में 17 साल तीन महीने पांच दिन रहे। जबकि सजायाफ्ता कैदी के रूप में 13 साल, 5 महीने और 13 दिन काटे।

मनु शर्मा की अच्छे चाल-चलन के आधार पर 6 साल, 3 महीने और 25 दिन की सजा माफ की गई।

जेल आईजी के मुताबिक हर कैदी को रिहा करने से पहले उनका 20 साल तक अच्छा व्यवहार रहने का बॉन्ड भरवाया जाता है। इस दौरान जेल से रिहा किया गया कोई भी कैदी अगर किसी नए जुर्म में शामिल पाया जाता है तो उसकी जेल से रिहाई रद्द भी की जा सकती है। मनु शर्मा को अब 6 मई 2023 तक किसी भी जुर्म में अगर उन्हें लिप्त पाया जाता है या उनका नाम आता है तो उनकी सजा माफी निरस्त की जा सकती है।

जेसिका लाल हत्या के दोषी हैं मनु शर्मा

गौरतलब है कि मनु शर्मा पर बार में बार गर्ल जेसिका लाल पर उन्हें उस वक्त गोली चला दी थी, जब उन्हें शराब मांगने पर बार बंद होने का जवाब मिला। यह बात सुनकर आप से बाहर हुए मनु शर्मा ने जेसिका लाल को गाली मार दी थी जिससे उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया था।