झारखंड परिणाम: सीएम रघुवर दास ने कहा-जनादेश का स्वागत है

रांची। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं। वोटों की गिनती शुरू है। रुझानों के मुतााबिक, कांग्रेस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि राज्य में सरकार बनाने के लिए 41 सीटें जीतना जरूरी है।

 

रुझानों में सत्ताधारी कांग्रेस गठबंधन से बहुत पीछे है। झारखंड के सीएम रघुवर दास ने चुनावी नतीजों और रुझानों पर कहा है कि मैं जनादेश का स्वागत करता हूं। हमारी सरकार ने पूरे पांच साल ईमानदारी से काम करने की कोशिश की। मैं सवा तीन करोड़ जनता का धन्यवाद करता हूं, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सभी नतीजे आना अभी बाकी हैं।

 

बता दें कि जमशेदपुर ईस्ट सीट से सीएम रघुवर दास निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय से 7856 वोटों से पीछे चल रहे हैं। रघुवर दास ने ये भी कहा कि राज्य में बीजेपी हारती है तो ये मेरी जिम्मेदारी है।