नई दिल्ली। जियो अपने ग्राहकों के लिए नए साल के उपलक्ष्य में एक नया ऑफर लाया है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को असीमित कॉलिंग के अलावा जियो फोन भी देगी। यह ऑफर स्मार्टफोन और नए फीचर फोन ग्राहकों के लिए लाया गया है।
प्लान के तहत लोगों को हर महीने का खर्च 168 रुपये आएगा। कंपनी ने जो ऑफर लॉन्च किया है उसके मुताबकि ग्राहकों को 365 दिन के हिसाब से प्रति माह 168 रुपये (5.53 रुपये प्रतिदिन) का खर्च आएगा। यह ऑफर आज से शुरू होगा। हालांकि ग्राहकों का ऑफर का लाभ लेने के लिए एक मुश्त 2020 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।
जियो ने लॉन्च किए दो प्लान
कंपनी ने दो प्लान लॉन्च किए हैं। पहला प्लान जियो के स्मार्टफोन धारक उपभोक्ताओं के लिए है। इसके तहत ग्राहकों को 2020 रुपये का रिचार्ज करने पर 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा, मुफ्त एसएमएस और जियो एप्स का एक्सेस मिलेगा।
दूसरा प्लान उनके लिए है जो जियो फीचर फोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं। ऐसे ग्राहकों को 2020 रुपये का भुगतान करने पर एक जियो फोन मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, जियो एप्स और एसएमएस का मुफ्त एक्सेस 12 महीनों तक मिलेगा। वहीं जियो ने उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए दोबारा 149 और 98 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया है।
149 वाले प्लान में जियो ने अपने ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोडऩे के लिए इस प्लान को पेश किया है। उपभोक्ताओं को इस पैक में प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी ग्राहकों को जियो-टू-जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देगी। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 300 एफयूपी मिनट दिए जाएंगे। इसके अलावा यूजर्स रिलायंस जियो एप्स भी मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 24 दिनों की है।