मदर्स डे पर लख्ते जिगर ने कहा- ‘मां तुझे सलाम’

मदर्स डे पर लख्ते जिगर ने कहा- ‘मां तुझे सलाम’,mother day
मदर्स डे पर लख्ते जिगर ने कहा- ‘मां तुझे सलाम’,mother day

जोधपुर । मदर्स डे, अंतररष्ट्रीय मातृ दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर विभिन्न संस्थाओं की ओर से ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं बच्चों ने घरों में पूजन कर मां के प्रति श्रद्धा दर्शाई। लायंस लब मातृ शक्ति की ओर से कक्षा आठवीं की 50 बालिकाओं की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई हिंदी मीडियम की बालिकाओं को इंग्लिश में मदर्स डे पर निबंध लिखने व इंग्लिश मीडियम वाली बालिकाओं को हिंदी में मातृ दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता संभागीय अध्यक्ष लायन पूर्णिमा काबरा के नेतृत्व में रखी गई।

मदर्स डे, अंतररष्ट्रीय मातृ दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया।

इस प्रतियोगिता में बालिकाओं को अपनी मदर्स के बारे में निबंध लिखे। फस्र्ट विनर देवांशी गहलोत सेकंड विनर कशिश माथुर ने अपनी मॉम के लिए शानदार गि ट जीता। बाकी सभी 48 बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार व लॉक डाउन के बाद में सभी माताओं को पुरस्कृत किया जाएगा निर्णायक की भूमिका संभागीय पूर्णिमा काबरा ने निभाई। लायंस लब जोधपुर मातृशक्ति अध्यक्ष कुसुम लता परिहार, लक्की राठौड़ जया सिंह कंवर, आरती सोलंकी एबिंदु ओझा, प्रेमलता शर्मा, अनीता गहलोत, सुनीता राज माया गहलोत, पूनम पारीक, प्रियंका सिंह चौहान, दिव्या गहलोत, ज्योति सांखला , नीलम गहलोत, शर्मिष्ठा व्यास, निशा परवानी वपूजा दवे ने कार्यक्रम में सहयोग दिया।

मदर्स डे पर प्रतियोगिता में बालिकाओं को अपनी मदर्स के बारे में निबंध लिखे।

मैं और मेरी प्यारी मां फोटो कांटेस्ट-इसी प्रकार मदर्स डे के उपलक्ष में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मु यालय जोधपुर के तत्वाधान में ’मैं और मेरी प्यारी मां’ ऑन लाइन फोटो कांटेस्ट रखा गया जिसमें 45 परिवारों ने भाग लिया । फोटो कॉन्टेस्ट में 5 बेस्ट प्रविष्टियों का चयन किया गया। जिनमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावरला की श्रीमती मंजू नाथ, विश्वेंद्र पंवार और दीक्षा पंवार द्वारा हस्तनिर्मित मां, दादी मां और सासू मां की तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।

इसी प्रकार सुरभि ओपन रेंजर टीम की रेंजर्स श्रेया शर्मा द्वारा अपनी मां के साथ प्रेषित प्रविष्टिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचा खुर्द की शिक्षिका शशि शर्मा, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय भटिंडा की गाइड सीमा और रीना तथा भटिंडा की ही मोनिका और प्रियंका द्वारा मां के साथ प्रेषित प्रविष्टि भी सराहनीय रही। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की रेंजर जयश्री बेरवाल द्वारा प्रेषित पिक्चर भी संतोषजनक रही ।

जिन्हें जिला स्तरीय स मान समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। मदर डे पर यज्ञ किया- नांदडा कल्ला में मदर डे पर आज यज्ञ किया गया। चैनाराम आर्य ने बताया कि रविवार को देश में खुशहाली व कोरोना से मुक्ति की कामना लेकर यज्ञ में आहूतियां दी गई। इस मौके आयुषी, पूजा, यज्ञा, वैदेही व कुसुमलता मौजूद थी।