जोधपुर: आधे से ज्यादा शहर पर पुलिस की ‘तीसरी नजर’

jodhpur police
jodhpur police

जोधपुर। कोरोना महामारी के संक्रमण के इस दौर में जहां पुलिसकर्मी प्रमुख कोरोना वारियर्स के रूप में जोधपुर के हर क्षेत्र में डटे हुये हैं वहीं सूचना केन्द्र के पास स्थित ‘अभय कमाण्ड’ भी मुख्य सहयोगी के रूप में कार्यरत है।

इस सेन्टर के माध्यम से शहर के रेड तथा कंटेनमेंट जोन सहित सभी क्षेत्रों पर न केवल सतत् निगरानी रखी जा रही है बल्कि घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सबूत के तौर पर सीसीटीवी के आधार पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों का बचना असंभव हो जाता है। यह पुलिस के आईटीएमएस रूम की बदौलत ही संभव हो पाता है।

जोधपुर पुलिसकर्मी प्रमुख कोरोना वारियर्स के रूप में जोधपुर के हर क्षेत्र में डटे हुये हैं

सेन्टर के प्रभारी तथा एसीपी रविन्द्र बोथरा के निर्देशन में 24 घण्टे तीन पारियों में इस सारी व्यवस्था क वर्तमान में संचालन किया जा रहा है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के अलावा पिछले करीब चार माह से ई चालान भी बनाए जा रहे हैं।

जोधपुर में सूचना केन्द्र के पास स्थित ‘अभय कमाण्ड’ भी मुख्य सहयोगी के रूप में कार्यरत है।

इसके अलावा दो ए एन पी आर कैमरे, दो आर एल बी डी कैमरे तथा दो एस बी डी कैमरे के माध्यम से यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है। पूरे जोधपुर के दोनो निगम क्षेत्रों में पहले 538 कैमरे लगे हुये थे, हाल ही में तीन कैमरे और लगाये गये है।

541 कैमरे विभिन्न क्षेत्रों में लगे हुये हैं जिनकी सहायता से कानून और यातायात व्यवस्था पर तीसरी नजर हर समय लगी रहती है। इस प्रोजेक्ट के तहत जोधपुर में कुल 800 कैमरे लगाना प्रस्तावित है।

घर से बाहर निकलते ही कार्यवाही- एसीपी बोथरा ने बताया कि 25 मार्च से लॉकडाउन और कोरोना संक्रमितो की सं या बढऩे के कारण शहर के अनेक क्षेत्रो में कफ्र्यू के साथ बंदीशें लागू है जहॉं कुछ लोग इन बंदिशों की परवाह नहीं करते, ऐसी स्थिति में शहर के इन स्थानों पर लगे कैमरे व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दे रहे है। कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे।

जोधपुर में कंटेनमेंट जोन सहित सभी क्षेत्रों पर न केवल सतत् निगरानी रखी जा रही है

पुलिसकर्मियों को जैसे ही कैमरो में कोई अनावश्यक हलचल दिखती है तो वह तुरन्त संबंधित थाना क्षेत्र को अवगत कराते है जिससे मौके पर ही त्वरित कार्यवाही हो जाती है। संक्रमण के इस दौर में ‘अभय कमाण्ड’ की टीम मजबूती से अपना कर्तव्य निभा रही है।

24 घण्टे रहती है तीसरी नजर- जब सारा शहर संक्रमण के इस काल में अधिकतर घरों में ही है और रात्रि में नींद के आगोश में रहता है तो अभय कमाण्ड की टीम पूरे शहर पर अपनी नजर रखती है। सेन्टर के निरीक्षक राजूराम बामणिया, मंजू चौधरी तथा उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद अलग-अलग पारियों में सेवाएं देते है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में वृद्धजनों, विकलांगों और विधवाओं को घर बैठे पेंशन

इसके अलावा एलसी माणकचन्द अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कार्य में सहयोग देते है। बोथरा ने बताया कि चालू वर्ष में 15 मई तक 4543 ई चालान किए गए। लॉकडान के दौरान हालांकि ट्रैफिक कम ही रहा लेकिन सेन्टर के माध्यम से अन्य व्यवस्थाएं संभालने में सुचारू सहयोग दिया जा रहा है। वहीं ड्रोन के माध्यम से भी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में निगरानी की जा रही है ताकि लॉकडाउन का उल्लघंन नहीं हो।