जोधपुर: झारखंड के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन 736 यात्रियों को लेकर रवाना

जोधपुर से झारखंड के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना, jodhpur labor special train
जोधपुर से झारखंड के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना, jodhpur labor special train

जोधपुर से बिहार के गापालगढ़ व सीवान, पश्चिम बंगाल के हावड़ा व उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के लिए जाएगी। जोधपुर से श्रमिक स्पेशल बसे भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश के लिए श्रमिकों व अन्य यात्रियों को लेकर गई है। बिहार के लिए लगभग 22 हजार लोगों ने आवेदन कर रखा है।

जोधपुर। जोधपुर से झारखंड के बरकाकाना के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन 736 यात्रियों को लेकर शुक्रवार दोपहर 1.12 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 736 यात्रियों में जोधपुर से 562 व पाली, बाड़मेर व सिरोही के श्रमिक भी है। शनिवार को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेन जोधपुर से बिहार के गापालगढ़ व सीवान, पश्चिम बंगाल के हावड़ा व उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के लिए जाएगी।

जोधपुर से बिहार के गापालगढ़ व सीवान, पश्चिम बंगाल के हावड़ा व उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के लिए जाएगी।

इसके बाद लगातार 24 से 26 मई तक बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्र लेकर जायेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि जोधपुर से श्रमिक स्पेशल बसे भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश के लिए श्रमिकों व अन्य यात्रियों को लेकर गई है। बिहार के लिए लगभग 22 हजार लोगों ने आवेदन कर रखा है।

आवेदन की प्रक्रिया बहुत सरल है, कॉल सेन्टर के माध्यम से बता सकता है। जहां जहां जितने आवेदन है वहां वहां के लिए ट्रेनों व बसों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनको स्क्रीनिंग के लिए सुबह हर व्यक्ति को जांच के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में बुलाया जाता है व सबकों बसों से सीधे रेलवे स्टेशन लाया जाता है। न सभी को नि:शुल्क भेजा जा रहा है, यह किराया राजस्थान सरकार द्वारा दिया जा रहा है, सभी को भोजन, मास्क केले, बिस्कुट व पानी की बोतले भी रेलवे स्टेशन पर दी गई है।

जोधपुर से श्रमिक स्पेशल बसे भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व मध्यप्रदेश के लिए श्रमिकों व अन्य यात्रियों को लेकर गई है। बिहार के लिए लगभग 22 हजार लोगों ने आवेदन कर रखा है।

नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला रेलवे स्टेशन पर स्वंय सभी व्यवस्थाएं जिला कलक्टर ने निर्देशानुसार देख रहे थे। उन्होंने स्टेशन आते ही सभीश्रमिकों को सबसे पहले भोजन पैकट, केले, पानी के बोतले, मास्क दिलवाये व सभी को सूची अनुसार ट्रेन अनुसार ट्रेन में बैठाया। आईएएस वंदना सिंघवी ने बताया कि ट्रेन में जोधपुर, पाली, बाड़मेर व सिरोही के 736 यात्री शामिल है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर: कोरोना संक्रमण निगरानी के लिए कार्य योजना निर्धारित

रेलवे स्टेशन पर आयुक्त नगर निगम सुरेश कुमार ओला, आईएएस वंदना सिंघवी, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर समा सहित डीएसओ राधेश्याम डेलू, डीटीओ राजेन्द्र डांगा व एसडीएम जोधपुर हनुमानसिंह राठौड भी व्यवस्थाओं में लगे हुए थे। उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ ने बताया कि इस ट्रेन में जाने वाले सभी यात्रियों की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में सुबह मेडिकल टीम में स्क्रीनिंग करवायी गयी व सामान को सैनटाइज कराया गया व सभी का सूची कॉल की गई सूची के अनुसार नाम, पते, मोबाइल न बर व कहा जाना आदि मिलना करके बसों में रेलवे स्टेशन भेजा गया।

बैंगलुरू से श्रमिक स्पेशल टे्रन भगत की कोठी
रेलवे स्टेशन पहुंची: उधर बैंगलुरू से 700 प्रवासी राजस्थानीयों प्रवासी राजस्थानीयों को लेकर श्रमिक स्पेशल टेऊन शुक्रवार को दोपहर 4.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंची व 5 बजे जयपुर के लिए रवाना हो गई। 10 जिलो के आये यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

10 जिलो के यात्री आये : जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि इस टेऊन से जोधपुर, पाली, नागौर, भीलवाड़ा, चितौडग़ढ, चुरू, बीकानेर, उदयपुर, राजसमंद व जैसलमेंर जिलों के प्रवासी राजस्थानी आये। ट्रेन से आये इन जिलो के सभी यात्रियों की मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों के लिए यह हुई व्यवस्था :भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर टेऊन से आये 10 जिलो के यात्रियों के लिए

10 काउन्टर पर थर्मल स्क्रीनिंग व्यवस्था के साथ ही आने वाले का यात्रा पास, नाम पता, फोन न बर, मोबाइल नम्बर का सूची से मिलान किया गया। स्टेशन पर दो चिकित्सक व 10 एएनएम स्क्रीनिंग कार्य में लगे हुए थें । निगम के कर्मचारीयों ने सामान को सैनेटाइज करने, मास्क, नाश्ते, सफाई व सैनटाइज करने की व्यवस्था रखी थी।

रोड़वेज बसों से संबंधित जिलो को रवाना : मुय प्रबन्धक जोधपुर डिपों बीआर बेड़ा ने बताया कि 627 लोगों को रोड़वेज की 17 बसों से संबंधित जिलो के लिए भेजा गया व अन्य व्यक्ति व्यक्तिगत वाहनों से गये। स्टेशन पर नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला व आईएएस वंदना सिंघवी ने सभी व्यवस्थाएं देखी। एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर समा सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी, पुलिस, नागरिक सुरक्षा स्वंय सेवक व रेलवे पुलिस व्यवस्था में लगे हुए थे।