जो बाइडन ने कहा- मिलिशिया का साथ देने पर ईरान को भुगतने होंगे परिणाम

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीरिया में हवाई हमले की कार्यवाही के बाद ईरान को भी चेताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि मिलिशिया को समर्थन देने के भुगतने होंगे परिणाम होंगे। अमेरिका ने सीरिया में एयर स्ट्राइक करते हुए वहां मौजूद ईरान समर्थित विद्रोही ग्रुप मिलिशिया के ठिकानों को तहस नहस कर दिया है। मिलिशिया ने 15 फरवरी को ईराक स्थित अमेरिका और गठबंधन के सैन्य अड्डों पर मिसाइलों से हमला किया था।

बाइडन ने कहा है कि मिलिशिया को समर्थन देने के परिणाम ईरान को भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिका और गठबंधन देशों के सैनिकों की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, आप गलत नीतियों के साथ आगे नहीं बढ़ सकते, सावधान रहें।

ज्ञात हो कि अमेरिका ने सीरिया में एयर स्ट्राइक करते हुए वहां मौजूद ईरान समर्थित विद्रोही ग्रुप मिलिशिया के ठिकानों को तहस नहस कर दिया है। मिलिशिया ने 15 फरवरी को ईराक स्थित अमेरिका और गठबंधन के सैन्य अड्डों पर मिसाइलों से हमला किया था।