जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन से की फोन पर बात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद जो बाइडन ने मंगलवार को पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है। बातचीत के दौरान बाइडन ने विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की गिरफ्तारी, साइबर जासूसी में रूस की संलिप्तता और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर इनाम घोषित किए जाने पर चिंता व्यक्त की। 

व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात की।

उन्होंने यूक्रेन की संप्रभुता के लिए अमेरिका के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की और अन्य मामलों को उठाया। अन्य मुद्दों में सोलरविन्ड्स हैक, अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर रूस द्वारा इनाम रखने की रिपोर्ट, 2020 के अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप शामिल हैं।

बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका अपने लिए या अपने सहयोगियों को रूस द्वारा नुकसान पहुंचाने वाली कार्रवाई के जवाब में अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा में मजबूती से काम करेगा। इसके साथ ही दोनों राष्ट्रपतियों ने पारदर्शी और सुसंगत संचार को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

यह भी पढ़ें-पुतिन ने एक विधेयक पेश कर अमेरिका के साथ परमाणु हथियार संधि को पांच साल के लिए बढ़ाया