ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन किसान आंदोलन को भारत-पाक का मामला समझ बैठे

ब्रिटेन की संसद में बुधवार को भारत में किसान आंदोलन का मुद्दा उठा तो प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के जवाब ने सबको अचंभित कर दिया। दरअसल, ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में किसान आंदोलन का जिक्र हुआ तो जॉनसन ने भ्रमित होकर इसे भारत और पाकिस्तान के बीच का मुद्दा बता दिया। उन्होंने कहा, इस दो सरकारों द्वारा हल किया जाना है।

लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर संसद में सवाल पूछा था। इस पर पीएम जॉनसन भ्रमित हो गए। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल द्विपक्षीय बातचीत से हो सकता है।

धेसी ने कहा, कई सांसद, विशेष रूप से पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों से आने वाले और मैं शांति से विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ इस्तेमाल किए जा रहे वाटर कैनन, आंसू गैस के गोले और सुरक्षाबलों के फुटेज को देखकर भयभीत हो गया हूं।

हालांकि वही किसान उन सुरक्षाबलों को खाना खिला रहे हैं, जिन्हें उन्हें पीटने का आदेश दिया गया है। क्या प्रधानमंत्री जॉनसन भारतीय प्रधानमंत्री को हमारी दिली चिंताओं से अवगत कराएंगे। हमें उम्मीद है कि मौजूदा गतिरोध का जल्द समाधान निकाला जाएगा। क्या वे इस बात से सहमत हैं कि सभी को शांतिपूर्ण विरोध का मौलिक अधिकार है।