संयुक्त अभिभावक संघ ने उपमहापौर से की मुलाकात

मुख्यमंत्री फीस एक्ट 2016 की पालना करवाये: पुनीत कर्णावट उपमहापौर

जयपुर। स्कूल फीस मुद्दे को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा 18 दिसंबर को सभी स्कूलो और सरकार से राजस्थान फीस एक्ट 2016 की अक्षरशः पालना का आदेश दिया थे। आज 21 दिन बीत जाने के बाद भी ना स्कूलों कोई कार्यवाही की और ना ही राज्य सरकार की ओर इस विषय पर संज्ञान लिया गया है। अभी हाल ही में जयपुर नगर निगम ग्रेटर उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सरकार से फीस एक्ट 2016 और राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना सुनिश्चित करवाये जाने पर निवेदन किया है। पत्र लिखने के बाद शनिवार को संयुक्त अभिभावक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपमहापौर पुनीत कर्णावट से इस संर्दभ में मुलाकात भी की।

संयुक्त अभिभावक संघ मुख्य प्रवक्ता मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि कोरोना काल मे प्रदेश की जनता और अभिभावकों से जुड़ा सबसे बड़ा संवेदनशील मुद्दा स्कूल फीस विवाद है, इस विवाद में शहर की नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने एक अभिभावक और जनप्रतिनिधि होने के नाते अभिभावकों को अपना समर्थन दिया साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री पत्र लिखकर फीस एक्ट 2016 की अनुपालना का निवेदन कर अपने जनप्रतिनिधि और अभिभावक होने के प्रति कर्तव्य का पालन किया।

शनिवार को संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल के नेतृत्व में संघ के महामंत्री संजय गोयल, मंत्री युवराज हसीजा, कोषाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, संगठन मंत्री चन्द्रमोहन गुप्ता एवं प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात की ओर उपमहापौर द्वारा की गई पहल के लिए उनका आभार ज्ञापित किया।इस दौरान उपमहापौर ने शिक्षा में सुधार एवं अभिभावको के हित में संघ द्वारा किये जा रहे प्रयासों की  सराहना की एवं विश्वास दिलाया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विषय पर मुलाकात करेंगे, बकायदा उनसे मिलने के लिए समय भी मांगा है।

संघ महामंत्री संजय गोयल ने प्रदेश के अभिभावको से अपील की है कि जब तक स्कूल संचालक माननीय न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए फीस एक्ट 2016 को लागू नही कर देते है तब तक वह किसी भी दबाव में ना आये और किसी भी तरह की फीस भी बिल्कुल भी जमा ना करवाये। उसके भी स्कूल संचालक फीस वसूलने के हथकंडे अपनाते है तो वह कोर्ट की अवमानना कर रहे है जिस पर संयुक्त अभिभावक संघ कार्यवाही करेगा।