जूली ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर की

श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने रविवार को काला कुआं स्थित राजकीय सैटेलाइट हॉस्पिटल से उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाकर की।

श्रम राज्य मंत्री जूली ने कहा कि पोलियो के कुचक्र को तोडने के लिए पूरे देशभर में सराहनीय प्रयास किए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप अब शून्य के बराबर पोलियो से ग्रसित बच्चों की जानकारी सामने आने लगी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं अन्य विभागों के संयुक्त प्रयासों से पोलियो की खुराक घर-घर तक बच्चों को पिलाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि अलवर जिले में करीब 5 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर सुरक्षा चक्र स्थापित किया जा रहा है। जिलेभर में 3 हजार से अधिक बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सहकारिता मंत्री ने राजस्थान कॉ-आपरेटिव कोड पुस्तक का किया विमोचन