कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा -2020

मास्टर प्रश्न पत्र तथा प्रारभ्मिक उत्तर कुंजी बोर्ड द्वारा जारी ,आपत्तियां 24 से 26 सितम्बर तक हो सकेंगी दर्ज 

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 सितम्बर को आयोजित कनिष्ठ अभियन्ता (सिविल)(डिग्रीधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2020, (परीक्षा कोड -102) का मास्टर प्रश्न पत्र तथा इसकी प्रारभ्मिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in  पर जारी कर दी है। परीक्षार्थी  प्रश्न अथवा उत्तरोें के संबंध में अपनी आपत्तियां ऑनलाईन 24 सितम्बर (1 बजे -मध्यरात्रि) से 26 सितम्बर रात्रि 11ः59 तक दर्ज करवा सकते हैं।

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पोें के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियां दर्ज करें । बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी।

बोर्ड सचिव ने बताया कि आपत्तियों के लिए पोर्टल पर standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण की ऑनलाईन संलग्न करें। दिये गए ऎसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें । संदर्भ में पुस्तक का नाम, लेखक का नाम ,प्रकाशक नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नही किया जाएगा ।