नए फीचर्स के साथ बाजार में उतरा जुपिटर क्लासिक स्कूटर

जुपिटर क्लासिक स्कूटर
जुपिटर क्लासिक स्कूटर

कीमत में हुआ है थोड़ा बदलाव, ये मिलेंगे नए फीचर्स

मुंबई। लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले टीवीएस के स्कूटर का अब नया वैरियंट बाजार में उतारा गया है। इस नए स्कूटर में ग्राहकों को कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। नए कलर के साथ कई सुविधाओं ग्राहकों को ध्यान में रखकर दी गई हैं। हालांकि स्कूटर के इंजन संबंधी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी कीमत में भी थोड़ा बदलाव हुआ है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने लोकप्रिय स्कूटर जुपिटर का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसका नाम है जुपिटर क्लासिक और यह नया टॉप-स्पेक वर्जन है। टीवीएस जुपिटर क्लासिक की एक्स-शोरूम कीमत 85,866 रुपये है। टीवीएस ने 50 लाख वाहनों के सड़कों पर दौडऩे की खुशी मनाने के लिए जुपिटर क्लासिक लॉन्च किया है।

क्या है नया

जुपिटर क्लासिक स्कूटर
जुपिटर क्लासिक स्कूटर

निर्माता ने जूपिटर क्लासिक में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। कॉस्मेटिक बदलावों में इसके फेंडर गार्निश में एक ब्लैक थीम, 3डी लोगो और मिरर हाइलाइट्स शामिल हैं। इसमें एक नया वाइजर और हैंडलबार भी हैं। इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं और इनर पैनल्स को गहरे भूरे रंग में पेश किया गया है। सीट अब प्रीमियम साबर लेदरेट की हैं और पीछे की सीट को सपोर्ट के लिए बैकरेस्ट भी मिलता है।

इंजन और कलर ऑप्शन

मैकेनिकली स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वहीं 109.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन मिलता है। यह इंजन 7.47 पीएस का मैक्सिमम पावर और 8.4 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीकल्स और डायल आर्ट्स को अपडेट कर दिया गया है और जुपिटर क्लासिक को दो रंग विकल्पों – मिस्टिक ग्रे और रीगल पर्पल में पेश किया गया है।

फीचर्स

जुपिटर क्लासिक स्कूटर
जुपिटर क्लासिक स्कूटर

फीचर्स की बात करें तो एक ऑल-इन-वन लॉक, इंजन किल स्विच मिलता है। साथ ही इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यह भी दिखाता है कि स्कूटर ईको मोड में चल रहा है या पावर मोड में। जुपिटर क्लासिक में एलईडी हेडलैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो फ्यूल वार्निंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 21 लीटर बूट स्पेस, रिट्रैक्टेबल हुक बैग्स और एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

जुपिटर क्लासिक में ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे डिस्क ब्रेक मिलता है। इसमें ट्यूबलेस टायर भी हैं। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में गैस-चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दी जाती है जिसमें 3-स्टेप एडजस्टमेंट मिलता है।

यह भी पढ़ें : राहुल को मनाने की नहीं बनी बात