कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसलिए ज्योतिका ने अपनी घर की छत पर लाइव कॉन्सर्ट किया

शुरुआत छोटी-छोटी गल्ल दा गुस्सा ना मनाया कर… से की और फिर एक के बाद मधुर गीत गाए

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर ज्योतिका तांगड़ी ने जालंधर में कपूरथला रोड इलाके राजा गार्डन स्थित अपने घर की छत से लाइव कॉन्सर्ट किया। पड़ोसी अपने घर की छतों और बालकनी में बैठकर इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बने। ज्योतिका ने कोविड-19 की वजह से बने हालात के कारण सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे, इसलिए कॉन्सर्ट किसी ऑडिटोरियम में बल्कि अपनी छत पर किया।

यह है ज्योतिका की सफलता के पीछे की कहानी

22 वर्षीय ज्योतिका ने ग्रेजुएशन एसडी कॉलेज और पीजीडीसीए खालसा कॉलेज से की है। मां भावना तांगड़ी सेठ हुक्मचंद एसडी पब्लिक स्कूल में एडमिनिस्ट्रेशन में कार्यरत हैं। वर्ष 2012 में किशोर उम्र में जब ज्योतिका के होंठों से निकले सुर परवान चढ़ रहे थे, तभी सिर से उसके पिता राजीव तांगड़ी का साया उठ गया।

मां भावना उस समय जीवन के दोराहे पर खड़ी थीं। उनके सामने पति के निधन के बाद परिवार चलाने और ज्योतिका के अंदर पनप रही प्रतिभा को उसके मुकाम तक पहुंचाने जैसी दो बड़ी चुनौतियां थी। चुनौती बड़ी थी, लेकिन मां ने बच्चों को अपने दर्द का अहसास नहीं होने दिया। ज्योतिका के लिए जब मुंबई अपनी बाहें फैलाए खड़ी थी, तब मां ने मंजूरी देने में एक पल भी नहीं लगाया। बल्कि, ये कहकर हौसला दिया कि जा बेटी, अब तेरी असली मंजिल मुंबई में ही है।

बॉलीवुड और पॉलीवुड में 8 गाने गा चुकीं ज्योतिका

यूट्यूब पर उनके गानों को कई मिलियन व्यूज मिले हैं। बॉलीवुड और पॉलीवुड में अब तक करीब 8 गाने गा चुकी हैं। बॉलीवुड में उनका पहला गाना फिल्म बहन होगी तेरी का जय मां रहा।

2018 में मिला था बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड

उन्होंने बताया कि वह 6 साल की उम्र से गुरु धमेंद्र कत्थक से ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्होंने हमेशा गाइड किया। उन्हें फिल्म-शादी में जरूर आना के गाने पल्लो लटकै…के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल जी सिने अवॉर्ड 2018 से नवाजा गया था। अवॉर्ड को लेकर खुशी जाहिर करते हुए ज्योतिका ने बताया कि यह मेरे लिए बेहद खास पल था, जो हमेशा मुझे याद रहेगा।

इन्होंने किया सहयोग

सोमवार रात के इस इवेंट को लक्ष्य मेहरा और उनकी टीम ने सहयोग देकर सफल बनाया। कॉन्सर्ट में स्टाइलिंग शैलजा और मेकओवर सग्गू महाजन ने किया। इस दौरान उनके दोस्त शान गिल, आस्था दुरेजा और अन्य पड़ोसी शामिल हुए।