काली पहली फिल्म नहीं, पीके-पद्मावत पर भी जमकर हुआ था विवाद

डायरेक्टर के गले की फांस बन गई थीं ये फिल्में

डॉक्युमेंट्री काली अपने आपत्तिजनक पोस्टर की वजह से इन दिनों विवादों में है। इस डॉक्युमेंट्री के पोस्टर में मां काली के अवतार में एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और दूसरे हाथ में उन्होंने एलजीबीटीक्यू का झंडा पकड़ा है, जिस वजह से इस डॉक्युमेंट्री की निर्देशक लीना मणिमेकलाई की जमकर आलोचना हो रही है। लीना के खिलाफ उत्तर प्रदेश और दिल्ली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई डायरेक्टर अपनी फिल्म की वजह से विवादों में फंसा है। इससे पहले भी कई निर्देशकों पर फिल्मों के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग चुका है। आइए आपको वो फिल्में और उनके निर्देशकों के बारे में बताते हैं।

यह भी देखें:अब होगी झमाझम बारिश

ब्रह्मास्त्र पर भी हुआ था विवाद

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो 9 सितंबर को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हो रही है। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसके एक सीन में रणबीर कपूर जूते पहने हुए मंदिर का घंटा बजाते नजर आए थे, जिस वजह से फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं, ट्विटर पर बायकॉट ब्रह्मास्त्र तक ट्रेंड करने लगा था, जिसके बाद फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी। अयान ने बताया था कि फिल्म में रणबीर मंदिर में नहीं बल्कि दुर्गा पूजा के पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं।

विवादों में आ गई थी पीके

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म पीके ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म को भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। फिल्म में कई ऐसे सीन थे, जिस वजह से फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी और एक्टर आमिर खान की जमकर आलोचना हुई थी। इस फिल्म में धर्मों के कुछ रीति-रिवाज को अंधविश्वास के रूप में दिखाया गया था। हालांकि, धीरे-धीरे इस फिल्म से जुड़ा विवाद खुद ही शांत हो गया था।

पद्मावत पर राजस्थान में हुई थी रार

फिल्म पद्मावत भी इसी लिस्ट में शामिल है, जिसकी रिलीज से पहले देशभर में जमकर हंगामा हुआ था। फिल्म की कहानी चित्तौड़ की रानी पद्मावती पर आधारित है और इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। लोगों का आरोप था कि इस फिल्म के जरिए रानी पद्मावती की छवि को खराब किया जा रहा था। ऐसे में लोगों ने संजय लीला भंसाली और फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जमकर आलोचना की थी। वहीं, इस पूरे बवाल से बाहर निकलने के लिए फिल्म का नाम बदल दिया गया था। शुरुआती दिनों में फिल्म का नाम पद्मावती था, जिसे बदलकर पद्मावत किया गया।

ओएमजी भी रही सुर्खियों में

साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी- ओह माय गॉड में हिंदु धर्म को दिखाया गया था। फिल्म में कई अच्छी और बुरी चीजों पर बात हुई थी लेकिन धर्म पर बनी इस फिल्म पर भी विवाद हुआ। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। इतना ही नहीं, स्टार कास्ट के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। फिल्म को यूएई में बैन भी कर दिया गया था। हालांकि, धीरे-धीरे इस फिल्म से जुड़ा विवाद भी शांत हो गया था।