कमलेश एनकाउंटर : राष्ट्रीय ओबीसी आयोग अब एनकाउंटर की जांच करेगा

बाड़मेर में कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामला अब राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग तक पहुंच गया है। राष्ट्रीय ओबीसी आयोग अब एनकाउंटर की जांच करेगा और इस पर उठ रहे सवालों की पड़ताल करेगा।

ओबीसी आयोग ने कमलेश एनकाउंटर मामले में राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा है। आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति ने मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी किए हैं।

ओबीसी आयोग ने कमलेश प्रजापत के एनकाउंटर के फर्जी होने संबंधी आरोपों पर तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की है।

यह नोटिस सुरेश प्रजापत और अन्य की ओर से आयोग को दी गई याचिका के बाद जारी की गई है। सुरेश प्रजापत ने 24 अप्रैल को आयोग को याचिका भेजकर कमलेश एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए इसकी सीबीआई से जांच की मांग की थी।

यह भी पढ़ें-चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सीएम गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की