कंगना के दफ्तर पर हुई कार्रवाई का महाराष्ट्र सरकार से संबंध नहीं: शरद पवार

मुंबई। दिग्गज राजनीतिज्ञ और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने विपक्ष पर कंगना रनौत एवं मराठा आरक्षण मुद्दे पर अनायास राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य सरकार को मुंबई में ड्रग कनेक्शन की भी गहन जांच करने का सुझाव दिया है।

शरद पवार ने कहा- तोडफ़ोड़ की कार्रवाई में महाराष्ट्र सरकार का किसी भी तरह का संबंध नहीं है

शरद पवार ने शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि कंगना के बंगले पर हुई तोडफ़ोड़ की कार्रवाई में महाराष्ट्र सरकार का दूर-दूर तक किसी भी तरह का संबंध नहीं है। यह कार्रवाई मुंबई नगर निगम की ओर से की गई है। इस तरह की नियमित कार्रवाई नगर निगम के काम हिस्सा है। इस कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र सरकार को किसी भी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।