कांवड़ यात्रा : उत्तराखंड पुलिस ने कहा-कांवड लेकर हरिद्वार ना आए, अगर नहीं माने तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे

कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद उत्तराखंड पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों से कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आने को कहा है। उत्तराखंड डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

हम इस निर्णय को लागू करेंगे। हमारी लोगों से अपील हैं कि इस वर्ष कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आए। आने वाले दिनों में हम थाना अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे कि अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड ना आए।

डीजीपी ने आगे कहा कि अगर लोग फिर भी आते हैं तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे। सुरक्षा बलों की सख़्त तैनाती करेंगे। बॉर्डरों पर कितनी सुरक्षाबलों की तैनाती करनी है इसकी पूरी तैयारी हो गई है। हमने तैनाती के लिए आरएएफ की कुछ कंपनियों की मांग भी की है।

इसके अलावा हाल में कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें लोग गंगा नदी किनारे हुक्का पी रहे थे और अश्लील गानों में नाच रहे थे। यह सब स्वीकार्य नहीं है। इस तरह की गतिविधियां ना हो गंगा किनारे, इसके लिए हमने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। इसके अंतगर्त कार्रवाई करेंगे।

आपको बतो दां कि उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट और महामारी की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला किया था। इसी संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा को पहले ही रोक दिया है। हमारे लिए सबसे पहले लोगों की सुरक्षा है।

यह भी पढ़ें-जानें हिंदू धर्म के अनुसार प्रदोष व्रत का महत्व, सोम प्रदोष व्रत 7 जून को