
फिल्म ‘केदारनाथ’ के तीन साल पूरे, सारा और अभिषेक ने साझा किया भावुक पोस्ट
सारा अली खान के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘केदारनाथ’ की रिलीज को तीन साल पूरे हो गए है। इस फिल्म में सारा अली खान के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे। फिल्म में सारा मन्दाकिनी के किरदार में थी, वहीं सुशांत सिंह राजपूत ने मंसूर नाम का किरदार निभाया था। फिल्म की रिलीज के तीन साल पूरे होने पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस सारा अली खान और फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने अभिनेता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया है।
अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म के कुछ सीन्स के वीडियो और तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा-‘तीन साल पहले हमेशा के लिए ! 7 दिसंबर,2018 को रिलीज हुई फिल्म केदारनाथ एक रोमांटिक -ड्रामा फिल्म थी। फिल्म में सारा और सुशांत के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज इस फिल्म के तीन साल पूरे होने पर उनके तमाम चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं।