आमजन सतर्कता रखें ताकि न फैले स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां, विभाग अलर्ट

जयपुर
सर्दी बढऩे के साथ ही अब सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार जैसी सामान्य बीमारियां आमजन को चपेट में लेने लग जाएंगी। ऐसे में जरूरी है कि आगामी दिनों में सर्दी से खुद को बचाते हुए बीमारियों से बचें। खासकर, इस मौसम में बुजुर्गों, बच्चों व गर्भवती महिलाओं को एहतियात की जरूरत है, क्योंकि ये मौसमी बीमारियों की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। बढ़ती सर्दी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है और आमजन से सतर्क रहने की अपील की है।

मुख्यत: स्वाइन फ्लू को लेकर बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। एसीएमएचओ डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि राज्य सरकार ने निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं को लेकर विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है और गर्भवती महिलाओं में स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर तुंरत जांच करवाने के निर्देश जारी किए हैं। सामान्य सर्दी, जुकाम व बुखार को लेकर भी जांच, उपचार एवं दवाओं की व्यवस्था स्वास्थ्य केंद्रों पर सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया है। स्वाइन फ्लू के मामले में संदिग्ध मरीजों का आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर तत्काल सेम्पल एकत्रित कर एंटीवायरल दवाएं व उपचार शुरू किया जाएगा। स्वाइन फ्लू मरीज के संपर्क में आए परिजनों की स्क्रीनिंग कर लक्षण होने पर आवश्यक उपचार एवं टेमीफ्लू दी जाएगी। इसके साथ ही स्वाइन फ्लू मरीज के सामने आने पर विभागीय अधिकारी निजी व सरकारी अस्पतालों के आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि मरीज कब भर्ती हुआ, कब जांच हुई एवं समय पर उपचार हुआ या नहीं। उन्होंने बताया कि जिला, ब्लॉक व पीएचसी स्तर पर होने वाली बैठकों में स्वास्थ्य कार्मिकों व आशा कार्यकर्ताओं को स्वाइन फ्लू रोकथाम व उपचार संबंधी जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए हैं। अभी तक जिले में स्वाइन फ्लू को कोई प्रकोप या प्रभावित क्षेत्र नहीं है और विभाग इसी लिए पूर्व में तैयारियां कर रहा है ताकि स्वाइन फ्लू न फैले। विभागीय टोल फ्री नंबर 104 से स्वाइन फ्लू के लक्षण, जांच एवं उपचार के विषय में आवश्यक जानकारी ली जा सकती हैं एवं आवश्यक सूचनाएं दी जा सकती हैं। इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेमी-फ्लू दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आमजन को चाहिए कि वे नियमित हाथ धोएं, खांसी-जुखाम होने पर तुरंत जांच करवाएं, आवश्यक दवाएं लें, बुजुर्गों बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का खास ख्याल रखें।