केशन्ता को मिला राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में 2 लाख रू की सहायता

सवाईमाधोपुर। हिगोंटिया निवासी केशन्ता के पति हरसहाय की गत 2 अक्टूबर को खेत में सरसों की बुबाई करते समय बडी मधुमक्खी के हमले में मृत्यु हो गई थी। इससे केषन्ता पर मुसीबतों का पहाड टूट पडा, परिवार में और कोई कमाने वाला न होने के कारण आर्थिक संकट भी सामने आया।

कृछ दिनों पहले उसे किसी ने बताया कि राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में किसानी का कार्य करते समय मृत्यु पर राज्य सरकार 2 लाख रू की आर्थिक सहायता मृतक के आश्रित को देती है और 22 नवम्बर को प्रषासन गांवों के संग अभियान का षिविर बिदरख्या में लगेगा और ऐसे कैम्पों में तत्काल काम हो रहे हैं। इस पर केषन्ता सोमवार को षिविर में उपस्थित हुई तथा षिविर प्रभारी को विस्तार से सारा प्रकरण समझाया।

इस पर एसडीएम ने आवेदन की जांच कृषि उपज मण्डी समिति, गंगापुर सिटी के सचिव से करवाई तथा जॉंच में प्रकरण सही पाये जाने पर तत्काल 2 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत करवाई।

इसके बाद केषन्ता को मौके पर ही राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना में 2 लाख रू का चैक सौंपा गया। चैक पाकर केषन्ता ने बताया मुझे इस राषि से आर्थिक सम्बल मिला है, विधवा पेंषन से भी थोडा सहारा मिलेगा। मैं राज्य सरकार की आभारी हूं , जो मुसीबत के वक्त मेरे काम आई।

यह भी पढ़ें-कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों के प्रभारियों की बैठक आयोजित, एडीएम ने दिए प्रभारियों को निर्देष