टाटा मोटर्स का कीज टु सेफ्टी पैकेज

टाटा मोटर्स, tata motors
टाटा मोटर्स, tata motors

जयपुर। भारत के प्रमुख ऑटो ब्रांड, टाटा मोटर्स ने उपभोक्ताओं को अपना ‘कीज टु सेफ्टी पैकेज प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। यह ऑफर्स का एक संपूर्ण पैकेज है जोकि कंपनी के सभी यात्री वाहनों पर लागू होता है। इसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी जैसे टियागो, टिगोर, ने सन और हैरियर जैसे वाहन शामिल हैं।

इसके तहत आसान फाइनेंसिंग के कई विकल्प, किफायती ईएमआइ, लंबी अवधि के लोन शामिल हैं। इसके अलावा इस पैकेज को डिजाइन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य रक्षा, सार्वजनिक सेवाओं और आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए अग्रिम मोर्चे पर डटे कोरोना वॉरियर्स को विशेष ऑफर प्रदान करना है।

टाटा मोटर्स: वित्त वर्ष 2019-20 की वार्षिक सीएसआर रिपोर्ट सार्वजनिक

भारत के टाटा मोटर्स: वित्त वर्ष 2019-20 की वार्षिक सीएसआर रिपोर्ट सार्वजनिकअग्रणी ऑटोमोबाइल ब्रांड, टाटा मोटर्स ने टाटा ग्रुप के सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने की दृष्टि के अनुरूप वित्त वर्ष 2019-20 की अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तर दायित्व रिपोर्ट जारी की है। टाटा मोटर ने स्वास्थ्य (आरोग्य), शिक्षा (विद्याधनम), नियोजनीयता (कौशल्य) और पर्यावरण (वसुधरा) एवं ग्रामीण विकास के अपने प्रमुख महत्व के क्षेत्रों में सक्रियतापूर्वक लागू किया है। कंपनी के सीएसआर प्रोग्राम का कार्यक्षेत्र और पहुंच लगातार बढ़ते रहे हैं।

यह भी पढ़ें-टाटा मोटर्स ने लॉकडाउन के बीच कस्‍टमर सर्विस को बेहतर बनाया

वित्त वर्ष 2019-20 में इसने 8.3 लाख लोगों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव डाला है जिनमें से करीब 41 फीसदी लोग अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजाति के हैं। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के सीईओ एवं एमडी, गुएंटर बश्चेक ने कहा कि, हम जब टाटा मोटर्स के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, मैं बड़े गर्व के साथ बताना चाहता हूं कि पिछले दशक में हमारी सामूहिक सीएसआर कोशिशों से सम्पूर्ण भारत में 5 मिलियन लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।