कोरोनाकाल से बाहर निकल घरों में पंहुच रहे खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पाद

उदयपुर। स्थानीय नगर निगम के टाउन हॉल प्रांगण में चल रहे राज्य स्तरीय खादी मेले में इस बार खादी गामोद्योग के उत्पाद बेचने आये व्यापारियों का उत्साह चरम पर है। इस बार पिछले दो सालों के मुकाबले मेेले के शुरूआती दिनों में ही शहरवासियों ने खादी उत्पादों को खरीदने का जिस तरह से उत्साह दिखाया है इससे वह खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि कोरोनाकाल में खादी बिक्री में जो शिथिलता आ गई थी वह इस साल से दुबारा रफ्तार पकड़ लेगी।

मेला संयोजक गुलाबसिंह गरासिया ने बताया कि कोरोनाकाल से बाहर निकल कर अब खादी एंव ग्रामोद्योग एउत्पाद घरों में पंहुच रहे है। इससे मेले के व्यापारियों के हौसलें बुलन्द है।
भागलपुर (बिहार) से पहली बार अपने उत्पाद लेकर खादी मेले में आये अब्दुल बारी ने बताया कि हम तो पहली बार उदयपुर में आये हैं।

लेकिन मेले के शुरूआती दिनों में ही हमारे उत्पादों की बिक्री के प्रति शहरवासियों का जो रूझान मिल रहा है उसकी कल्पना हमें नहीं थी। अगर हमें पहले यहां के बारे में पता होता तो हम यहां आने से कभी नहीं चूकते। उनके पास रेशती खादी, डुप्लोन, कातिया, टेसर, मधुबनी हेण्ड सिल्क साड़ी, मधुबनी शूट्स, तसर सिल्क साड़ी जैसे विभिन्न प्रकार के उत्पाद हैं जो शुद्ध रूप से हस्त निर्मित हैं और इनमें शुद्ध माल ही लगा हुआ है। उनके पास ऐसे कई उत्पाद है जो निश्चित रूप से उदयपुर वासियों के लिए नये हैं।

यह भी पढ़ें-पंचकल्याणक महोत्सव उल्लास के साथ हुआ सम्पन्न – भगवान किये वेदी में विराजमान