
Suhana Khan Birthday ।
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान आज 23 साल की हो गयी हैं। अभिनेता ने बड़े ही खास अंदाज में अपनी बेटी को जन्मदिन की बधाई दी है। किंग खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें सुहाना आइस स्केटिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में बेटी के लिए खास संदेश लिखा है।
उन्होंने लिखा, ‘आज आपका हैप्पी ऑन पाने का दिन है… हमेशा के लिए। मैं आपको प्यार करता हूँ।’ किंग खान की वीडियो पर सुहाना खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूँ (दिल वाले इमोजी के साथ)।’
सुहाना खान, बी-टाउन की सबसे मशहूर और चर्चित स्टार किड में से एक हैं। वह जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना जल्द ही ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ में नजर आने वाली है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें, इस फिल्म से जान्हवी कपूर की बहन ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा बात करें तो हाल ही में ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन ने सुहाना को अपने ब्रांड का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
यह भी पढ़ें धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच होगा क्वालीफायर का कड़ा मुकाबला