किसान आंदोलन : टीकरी बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी, पंजाब से हजारों किसान टीकरी बॉर्डर आएंगे

बहादुरगढ़ के टीकरी बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी है। मंगलवार को किसानों ने धन्ना सेठ जाट का जन्मदिवस मनाया और समाज के सभी वर्गों से किसान आंदोलन में हर तरह की मदद देने की अपील की।

किसानों ने बताया कि बुधवार को पंजाब से हजारों किसान टीकरी बॉर्डर आएंगे। ये किसान भारतीय किसान यूनियन (उग्राहां) के प्रयास से एकजुट हुए हैं। किसानों का ये काफिला संगरूर जिले के खनोरी से चलकर जींद होते हुए टीकरी बॉर्डर आएगा।

मंगलवार को टीकरी बॉर्डर सभा में किसानों की संख्या अच्छी रही। इनमें महिलाएं भी कम नहीं थी। सभा में तमाम वक्ताओं ने किसानों से एकजुट रहने का आह्वान किया। सभा में सेठ धन्ना जाट को याद किया गया।

वक्ताओं ने बताया कि धन्ना भगवान के भक्त थे। उन्होंने भगवान को पाने के लिए कड़ी तपस्या की। दिल खोलकर दान किया। यहां तक कि खुद भूखे रहे जाते, लेकिन त्याग करना नहीं छोड़ा।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ता कोरोना : सीएम केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल आज करेंगे बैठक