केकेआर के टॉप स्कोर रहे शुभमन गिल और वरूण चक्रवर्ती

टीम में इंडिया में दोनों का ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए हो चुका है चयन

नई दिल्ली। आईपीएल-13 के प्लेऑफ के मैच आज से शुरु होंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ के दौर से बाहर हो गई है। केकेआर के टॉप स्कोरर शुभमन गिल रहे, जबकि वरुण चक्रवर्ती टॉप विकेट टेकर हैं।

दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है। वरूण को टी-20 में पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। वहीं गिल की वनडे में वापसी हुई है। उन्होंने फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच खेले थे। जबकि पहली बार टेस्ट टीम में उन्हें शामिल किया गया है।

वरूण टॉप टेन विकेट टेकर में नौवें स्थान पर

वरुण चक्रवर्ती केकेआर के टॉप विकेट टेकर होने के साथ ही केकेआर के एकमात्र गेंदबाज हैं, जो टॉप टेन बॉलरों की लिस्ट में शामिल हैं। वरुण ने 13 मैंचों में 52 ओवर की। जिसमें 7.96 की इकोनॉमी रेट से 17 विकेट लिए।

दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो राबाडा 25 विकेट लेकर टॉप पर हैं। टॉप टेन की लिस्ट में दिल्ली के तीन गेंदबाज शामिल हैं। राबाडा के अलावा एनरिज नॉर्टजे शामिल हैं। दिल्ली के अलावा मुंबई इंडियंस के तीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और राहुल चाहर शामिल भी हैं।

जबकि हैदराबाद के राशिद खान और टी नटराजन हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स से जोफ्रा आर्चर, बेंगलुरु से यजुवेंद्र चहल और किंग्स इलेवन पंजाब के मोहम्मद शमी टॉप टेन गेंदबाजों की सूची में शामिल होने वाले अपनी-अपनी टीम के एकमात्र गेंदबाज हैं।

गिल टॉप स्कोरर में सातवें स्थान पर

शुभमन गिल केकेआर के टॉप स्कोरर के साथ ही टॉप टेन की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। उन्होंने ने 14 मैचों में 33.84 की औसत से 440 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल टॉप पर हैं उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। पंजाब में इनके अलावा इस लिस्ट में मयंक अग्रवाल शामिल हैं।

इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर शामिल हैं। जबकि मुंबई इंडियंस की ओर से डी कॉक और ईशान किशन इस लिस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद से डेविड वॉर्नर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से देवदत्त पडिक्कल और चेन्नई के फॉफ डु प्लेसी शामिल हैं।