फिल्मी दुनिया के ‘सूटेबल बॉय’ को जानते हैं? एक्टिंग से सिंगिंग तक

हर जगह दिखाया जलवा

टीवी की दुनिया से निकलकर बहुत ही कम एक्टर्स ऐसे होते हैं, जो बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बना पाते हैं। लेकिन आजकल इन एक्टर्स की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। हमने सुशांत सिंह राजपूत से लेकर मृणाल ठाकुर तक को सिनेमाई पर्दे पर अपनी एक पहचान बनाते हुए देखा है। लेकिन आज हम आपको ऐसे एक अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस समय फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी धमाल मचा रहा है। हम बात कर रहे हैं, आर्या, माफिया और ए सूटेबल बॉय जैसी सफल वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वाले नमित दास की। इन वेब सीरीज के सफल होने के बाद अब नमित कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं। आज नमित दास अपना जन्मदिन मना रहे हैं और आज उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।


थिएटर से किया नमित ने डेब्यू

नमित दास एक्टिंग की दुनिया की ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से नहीं बल्कि थिएटर से की थी। अपने कॉलेज के दिनों से नमित ने थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था, लेकिन थिएटर से शुरू हुआ यह सफर कब नमित को टीवी की दुनिया तक ले गया यह पता ही नहीं लगा। एक बार टीवी में एंट्री लेने के बाद नमित ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 16 साल के अपने करियर में नमित ने ढेर सारे टीवी सीरियल्स, एड, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।

म्यूजिक से है गहरा नाता

अभिनेता के तौर पर सिनेप्रेमियों के दिलों में जगह बनाने वाले नमित को बतौर एक्टर तो हर कोई जानता है, लेकिन बतौर सिंगर और म्यूजिशियन उन्हें बहुत ही कम लोग जानते हैं। जी हां, आपके चहेते नमित सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं, बल्कि एक जबरदस्त और वेल ट्रेंड सिंगर भी हैं। इतना ही नहीं वह एक संगीत घराने से भी संबंध रखते हैं। म्यूजिक शुरुआत से ही नमित की जिंदगी का एक अहम हिस्सा रहा है। नमित दास का जन्म प्रसिद्ध गजल सिंगर चंदन दास जी के घर हुआ था। यही वजह है कि म्यूजिक नमित को विरासत में मिला है।

नमित का है खुद का म्यूजिक बैंड

अपने पिता से विरासत में मिले म्यूजिक के हुनर की तरफ भी नमित की दीवानगी एक्टिंग की तरह ही है। उनका जुनून म्यूजिक की तरफ इस हद तक है कि उन्होंने खुद का म्यूजिक बैंड भी खोला हुआ है। उनका बैंड कोरोना की महामारी फैलने से पहले काफी ज्यादा एक्टिव था। उनके बैंड ने बहुत सी फेमस जगहों पर परफॉर्म भी किया है। इतना ही नहीं उन्होंने कई सारे म्यूजिक फेस्टिवल में भी पार्ट लिया था। उनके बैंड के कोरोना के समय कवर किए हुए गाने बहुत फेमस भी हुए थे।

यह भी पढ़ें : शक्तिमान बन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा यह अभिनेता