आईपीएल फेज-2 : कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार

आईपीएल में रविवार को दिन का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए एसआरएच ने 115/8 का स्कोर बनाया। 116 रनों के टारगेट को कोलकाता ने 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टीम की जीत में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए।

जीत के साथ ही केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और टीम चौथे पायदान पर बरकरार है। कोलकाता प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रही है। हालांकि, केकेआर की जीत के साथ पंजाब किंग्स लगभग टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई है। कोलकाता के सामने फिलहाल राजस्थान और मुंबई की चुनौती है।

पहले खेलते हुए हैदराबाद की खराब शुरुआत देखने को मिली और पारी की दूसरी ही गेंद पर रिद्धिमान साहा 0 पर टिम साउथी को अपनी विकेट थमा बैठे। जेसन रॉय (10) का जलवा भी देखने को नहीं मिला और उनकी विकेट शिवम मावी ने चटकाई। दोनों ओपनर्स की विकेट गंवाने के बाद टीम को केन विलियम्सन (26) ने कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी रन आउट होकर ड्रेसिंग रूम में लौटे। अभिषेक शर्मा (10) की विकेट शाकिब अल हसन के खाते में आई।

यह भी पढ़े-आईपीएल फेज-2 : बेंगलुरू ने पंजाब को 6 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी