कोलकाता नाइट राइडर्स को शतकधारियों की जरुरत: मैकुलम

कलकत्ता
स्टार बल्लेबाज और कोलकाता नाइटराइडर्स के इस सत्र में मुख्य कोच पद पर नियुक्त किए गए ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि उनकी टीम को शतकधारियों की जरूरत है। मैकुलम ने आईपीएल के वर्ष 2008 में ओपनिंग संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों पर 158 रन की शतकीय पारी खेली थी और बहुत लोकप्रिय हो गये थे। कीवी बल्लेबाज के हालांकि केकेआर को छोडऩे के बाद से टीम में उनके जैसा कोई शतकधारी नहीं रहा है। इस सत्र में केकेआर के मुख्य कोच का पद संभालने वाले मैकुलम ने कहा कि 11 वर्ष के सूखे को समाप्त करना जरूरी है। 38 साल के बल्लेबाज ने गुरुवार को आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेने के लिये कोलकाता में रहे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, मेरे बाद से कोई भी शतकधारी नहीं हुआ। क्या आप गंभीर हैं। हम इस समस्या को जल्द ही सुलझा लेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि टीम को कुछ ऐसे बल्लेबाज मिलें जो शतक बनाएं। उन्होंने कहा कि बहुत सारे भारतीय क्रिकेटर हैं जो प्रतिभाशाली हैं। हम कोशिश करेंगे कि बढिय़ा खिलाडिय़ों का पूल तैयार कर सकें। केकेआर के साथ बतौर खिलाड़ी अपने कार्यकाल को लेकर मैकुलम ने कहा, इस बात को काफी समय हो गया। मुझे याद है जब मैं यहां पहली बार आया था। हमें नहीं पता था कि कैसे हम यहां खेलेंगे। लेकिन अब मैं इस टीम का कोच हूं जो काफी अच्छा अहसास है।